Loading election data...

भूमि विवाद को लेकर युवक की हत्या, भाई जख्मी

स्थानीय थाना क्षेत्र के आदुपुर टाल में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने खंती आदि से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:47 PM
an image

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के आदुपुर टाल में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने खंती आदि से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान खेमतरनी स्थान गांव के रहने वाले सिंघेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र रवींद्र यादव के रूप में हुई. मृतक का भाई सतीश कुमार घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में उपचार हुआ. जानकारी के मुताबिक सिंघेश्वर प्रसाद यादव ने आरोपी पक्ष के लोगों के परिजनों से 3.5 कट्ठा जमीन मौखिक बदलैन किया था. अब आरोपी पक्ष के लोग इसे मानने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने अपनी जमीन पर पुनः कब्जा कर लिया. लेकिन उक्त जमीन के चारों ओर सिंघेश्वर प्रसाद यादव की जमीन होने के करण प्लॉट पर जाने का रास्ता नहीं था. सिंघेश्वर यादव रास्ता देने के लिए तैयार नहीं थे. इसे लेकर थाना में कई बार दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकला. जिसके बाद शुक्रवार की शाम करीब चार बजे खंती से लैस आरोपी पक्ष के लोग आदुपुर टाल स्थित खेत पर आ धमके. जहां रवींद्र यादव व उसके भाई सतीश कुमार मजदूरों से खेत पर काम करवा रहे थे. तभी उन लोगों ने मारपीट की. सिर में गंभीर चोट आने से रवींद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि ओपी यादव व उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की है. जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version