22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की नीयत से युवक पर चलायी गोली, प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह घात लगाये एक स्थानीय युवक ने रामपुर निवासी राम मनोहर कुमार के पुत्र शुभम राज पर गोली चला कर जानलेवा हमला किया.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह घात लगाये एक स्थानीय युवक ने रामपुर निवासी राम मनोहर कुमार के पुत्र शुभम राज पर गोली चला कर जानलेवा हमला किया. मामले को लेकर शुभम राज द्वारा थाना में कांड संख्या 207/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें रामपुर गांव के स्व. अरुण सिंह के पुत्र ज्योति कुमार को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 28 जून 2024 की तड़के शुभम राज अपनी बाइक से किऊल रेलवे स्टेशन से अपनी मां को लेकर घर लौट रहा था. सुबह करीब तीन बजे एनएच 80 पर रामपुर गांव के एयरटेल टावर के निकट ज्योति कुमार ने शुभम राज की बाइक को रुकवाया और जान मारने की नीयत से उसपर गोली चला दी. गोली शुभम के कनपटी के निकट से निकल गयी. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गोली चला कर जानलेवा हमला करने की शिकायत, प्राथमिकी दर्ज

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में युवक ने रामपुर निवासी शंभू सिंह के पुत्र राकेश कुमार पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया. मामले को लेकर राकेश कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 208/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें रामपुर गांव के स्व अरुण सिंह के पुत्र अमित कुमार को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 28 जून 2024 शुक्रवार की सुबह चार बजे राकेश रामपुर-सुरजीचक सड़क से अपना खेत देखने जा रहा था. जब राकेश अपना खेत पहुंचा तो देखा कि उसके खेत में बालू का अवैध स्टॉक करके ट्रक में लोड किया जा रहा था. राकेश ने इसका विरोध किया तथा मोबाइल से घटना का वीडियो बनाने लगा. तब अमित कुमार राकेश पर गोली चलाने लगा. राकेश जब जान बचाकर भागने लगा तो आरोपी ने दौड़कर उसे पकड़ लिया तथा पिस्टल के बट से राकेश के सिर पर प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. इसके साथ ही जान मारने की धमकी भी दी तथा गले से सोने का चकती छीन ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अपहरण मामले को लेकर चार के खिलाफ प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 लक्ष्मीपुर गांव निवासी संजय तांती की पुत्री का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. घटना 23 जून 2024 की है. मामले को लेकर संजय तांती की पत्नी कविता देवी के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 206/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें पटना जिला के मरांची निवासी मनोज तांती का पुत्र रामू कुमार के अलावा मनोज तांती, उसका पुत्र संजोग तांती, संजोग तांती की पत्नी खुशबू देवी आदि चार लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 23 जून की सुबह नौ बजे शिकायतकर्ता की पुत्री बाजार निकली, तभी आरोपी पक्ष के द्वारा लड़की को गाड़ी पर बैठाकर अपहरण कर लिया गया. पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपी रामू कुमार से कई बार मोबाइल पर बात हुई. बाद में मोबाइल बंद आने लगा. शिकायतकर्ता ने अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें