19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची को घर से उठाकर भाग रहा था युवक, घटना सीसीटीवी में कैद

स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में रविवार की रात एक युवक घर में घुसकर पांच वर्षीय बच्ची को उठाकर भाग रहा था. घटना सीसीटीवी में कैद हो गया.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में रविवार की रात एक युवक घर में घुसकर पांच वर्षीय बच्ची को उठाकर भाग रहा था. घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. मामले को लेकर अलीनगर निवासी मोहम्मद इसराइल की पत्नी शबाना परवीन द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस ने मामले में रतनुपुर गांव के गणेश मंडल के पुत्र गौतम कुमार को हिरासत में लिया है. शिकायतकर्ता शबाना परवीन ने बताया कि उसके पति बाहर रहते हैं. रविवार की रात वह अपने घर में सोई थी. रात करीब 11:30 बजे रतनुपुर गांव के गणेश मंडल का पुत्र गौतम कुमार घर में घुसकर उसकी पांच वर्षीय बच्ची जयना परवीन को उठाकर भागने लगा. भनक मिलते ही उसने शोर मचाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद अविलंब सूर्यगढ़ा पुलिस घटनास्थल पहुंची और खोजबीन शुरू हो गयी. पुलिस द्वारा किये जा रहे खोजबीन के बाद घबराकर युवक गौतम कुमार डेढ़ घंटे बाद बच्ची को चुपके से घर छोड़ने का प्रयास किया. उसने बच्ची को पटक कर भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस धरपकड़ में आरोपी गौतम कुमार के सिर में चोट आयी और उसका सिर फट गया. बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा बच्ची को चॉकलेट बिस्कुट देने का प्रलोभन दिया जा रहा था तथा जान मारने की धमकी दी जा रही थी. इधर, पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें