22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में कार्य कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौन गांव निवासी मथुरा यादव का 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की मौत गांव के बहियार में खेत में कार्य करने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से हो गयी.

चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौन गांव निवासी मथुरा यादव का 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की मौत गांव के बहियार में खेत में कार्य करने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में शव को लेकर रामपुर-मननपुर सड़क को जाम कर दिया. जाम स्थल पर जुटे ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को नौकरी देने की बात पर अड़े हुए हैं. जाम की खबर सुनकर चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद एवं सीओ रवि प्रसाद जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया वे नहीं माने. जबकि आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख मुआवजा देने की बात सीओ द्वारा पीड़ित परिवार को देने की बात कहीं जा रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है, जिसके कारण यह घटना घटी है. जिस बिजली तार को ताड़ पेड़ के सहारे बांध कर रखा है, उसमें बिजली कैसा प्रवाहित हुई, इस बिजली विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि वहां के किसानों को कई बार मना किया गया था कि चाइना तार लगाकर सिंचाई का काम नहीं करें, कभी भी धोखा हो सकता है. कई बार विभाग द्वारा तार को समेट कर जब्त कर लिया गया था, फिर भी किसान मानने को तैयार नहीं थे. ताड़ के पेड़ में जो बिजली का तार बंधा हुआ है, उसमें बिजली प्रवाहित नहीं होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें