शहर के वार्ड नंबर 2 से लेकर 6 तक के बहुरेंगे दिन

शहर के वार्ड नंबर 2 से लेकर 6 तक के बहुरेंगे दिन

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:26 PM
an image

-उपमुख्यमंत्री के प्रयास से जल निकासी के लिए जल्द होगा कल्वर्ट का निर्माण -कल्वर्ट के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा किया गया सर्वे प्रतिनिधि, लखीसराय. शहर के सड़क किनारे जल निकासी के लिए नाला निर्माण किये जाने के बाद पानी निकासी के लिए कल्वर्ट बनाने का रास्ता साफ हो चुका है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की पहल से शहर के विद्यापीठ चौक एवं ब्लॉक के सामने कल्वर्ट निर्माण कराया जायेगा. तैयारियां शुरू कर दी गयी है. कल्वर्ट निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा सर्वे किया गया है. कल्वर्ट का निर्माण कराया जायेगा. विद्यापीठ चौक से लेकर बड़ी दरगाह तक जल निकासी के लिए बड़ा-बड़ा नाला तैयार किया गया है, लेकिन कल्वर्ट नहीं रहने के कारण नाला बेकार पड़ा हुआ था. वहीं वार्ड नंबर 2, 3, 4, 5 एवं 6 में लाखों रुपये की लागत से नाला निर्माण किये जाने के बाद पानी निकासी के लिए सड़क किनारे नाला का निर्माण कराया गया, कभी पीडब्ल्यूडी विभाग एनओसी के लिए आपत्ति तो कभी उन व्यक्ति के द्वारा सड़क से कल्वर्ट निर्माण के लिए मना किया गया जो अपनी जमीन नदी में होने का दावा करते आ रहे है. उपमुख्यमंत्री के पास पथ निर्माण मंत्रालय होने से कल्वर्ट निर्माण होने के अब रास्ता साफ दिखाई दे रहा है. लोगों ने डिप्टी सीएम से कल्वर्ट निर्माण के लिए गुहार लगायी है. इससे जलजमाव की समस्या समाप्त हो जायेगी. नगर परिषद के ईओ अमित कुमार ने बताया कि कल्वर्ट निर्माण के लिए सर्वे कार्य किया गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा अनापत्ति मिल जाने के बाद कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version