आवश्यकतानुसार वार्डों में बनाया जायेगा सामुदायिक शौचालय
नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को नप सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में नप की साधारण बोर्ड की बैठक संपन्न हुई.
लखीसराय. नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को नप सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में नप की साधारण बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक में उप सभापति शिवशंकर राम, नप ईओ अमित कुमार की उपस्थिति कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में वार्ड नंबर एक से 33 वार्डों में कच्ची गली एवं नाली के लिए योजनाओं देने की बात कही गयी. सभी वार्ड पार्षद के द्वारा एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने वार्ड के योजनाओं को देने की सलाह दी गयी. जिससे कि आगामी सात जनवरी तक इन सभी योजनाओं का टेंडर करा लिया जायेगा. बैठक में हर घर नल का जल की कमेटी बनाने पर चर्चा की गयी. तत्काल इस कमेटी में वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद पिंटू गुप्ता, वार्ड नंबर 31 वार्ड पार्षद के हीरा साव एवं वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद बबीता देवी को शामिल किया गया है. डायरी एवं लेटर पैड के बकाया राशि भुगतान करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. नये साल में नया डायरी एवं लेटर पैड छपाकर वितरण करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि विद्यापीठ चौक स्थित 18 सीटर शौचालय का मरम्मती कर उसका बंदोबस्ती कराया जायेगा. वहीं जिस वार्ड में आवश्यकता है वहां पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है