लखीसराय. जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुलतानगंज और रतनपुर स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने से शनिवार की देर रात्रि 23.45 बजे से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. जिस वजह से किऊल-भागलपुर रेल मार्ग पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया. साथ ही कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है. जिससे इस मार्ग के विभिन्न स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं ट्रेनों के रद्द होने व परिचालन में बदलाव को लेकर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 सितंबर का खुलने वाली रद्द की गयी ट्रेनों में गाड़ी संख्या 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस, सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल, जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर, जमालपुर-रामपुर हाट पैसेंजर, भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं. वहीं परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनों में 22 सितंबर रविवार को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते, गाड़ी संख्या 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते, गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते समेत कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है