Loading election data...

कई ट्रेन का कराया जाना है आंशिक समापन

कई ट्रेन का कराया जाना है आंशिक समापन

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:57 PM

अशोक धाम हॉल्ट पर एनआइ कार्य को लेकर कई ट्रेन को किया गया रद्द

पुर्ननिर्धारित कर होगी ट्रेनों का परिचालन

प्रतिनिधि, लखीसराय

दानापुर रेल मंडल के बड़हिया व लखीसराय स्टेशन के बीच अशोक धाम हाल्ट पर एनआइ कार्य को लेकर गया एवं पटना की ओर जाने वाली कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेन का आशिक समापन भी कराया जायेगा. कुछ ट्रेनों को पुर्ननिर्धारित कर परिचालन कराया जाना है. 5, 7 एवं 9 सितंबर 2024 को गाड़ी संख्या 03355 किऊल-गया पैसेंजर एवं गया-किऊल पैसेंजर को रद्द किया गया है. वहीं गाड़ी संख्या 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस को सात सितंबर 2024 को रद्द कर दिया गया है. गाड़ी संख्या 13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस को भी सात सितंबर को रद्द किया गया है. जबकि 7 एवं 9 सितंबर को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03206 पटना-किऊल फास्ट पैसेंजर का आंशिक समापन मोकामा में किया जायेगा. वहीं गाड़ी संख्या 03205 किऊल-पटना फास्ट पैसेंजर का आशिक प्रारंभ मोकामा से 7 एवं 9 सितंबर को परिचालन कराया जायेगा. कुछ ट्रेन को पुर्ननिर्धारित परिचालन कराया जायेगा. गाड़ी संख्या 13241 बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस को 5 एवं 9 सितंबर 2024 को बांका से 8:45 के बजाय 11:15 पर खोला जायेगा. वहीं गाड़ी संख्या 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस को पांच सितंबर को धनबाद से 8:05 के बजाय 10:05 पर परिचालन प्रारंभ कराया जायेगा. गाड़ी संख्या 03356 गया-किऊल पैसेंजर को 6 एवं 9 सितंबर 2024 को गया से 7:20 के बजाय 10:20 बजे खुलेगी. वहीं अप में इसी ट्रेन को किऊल जंक्शन से दोपहर 14:40 के बजाय 17:00 बजे परिचालन प्रारंभ कराया जायेगा. वहीं 03276 पटना-देवघर पैसेंजर सात सितंबर 2024 को पटना से 9:55 की बजाय 11:30 बजे खुलेगी. उक्त आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version