किऊल नदी के किनारे 100 करोड़ से मरीन ड्राइव का होगा निर्माण, जाम से मिलेगी मुक्ति, घूमने का होगा नया ठिकाना
किऊल नदी के तट पर 100 करोड़ रुपये की लागत से मरीन ड्राइव बनाने की पहल की जा रही है. विद्यापीठ चौक से लाली पहाड़ी तक मरीन ड्राइव का निर्माण कराया जायेगा. पिछले वर्ष ही नगर परिषद की ओर से नगर आवास एवं विकास विभाग को एक प्रस्ताव भेजा गया था.
Lakhisarai News: शहर के लोगों का मरीन ड्राइव का सपना जल्द ही पूरा होने की संभावना दिख रही है. किऊल नदी के किनारे-किनारे 100 करोड़ की लागत से मरीन ड्राइव का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए नगर परिषद के अध्यक्ष के द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. पिछले कई वर्षों से किऊल नदी के किनारे मरीन ड्राइव निर्माण के लिए डीएम को भी सुझाव दिया गया था, लेकिन मोटी रकम लगने के कारण किसी ने मरीन ड्राइव का निर्माण के बारे में पहल नहीं की.
बताया जा रहा है कि मरीन ड्राइव सौ करोड़ की लागत से निर्माण कराया जायेगा. जिसे लेकर विगत वर्ष ही मरीन ड्राइव निर्माण के लिए नगर परिषद के तरफ से नगर आवास एवं विकास विभाग को प्रपोजल भेजा गया है. स्वीकृत हो जाने के बाद मरीन ड्राइव का निर्माण की पहल शुरू की जायेगी.
विद्यापीठ चौक से लाली पहाड़ी तक किऊल नदी के किनारे कराने की है योजना
विद्यापीठ चौक से लाली पहाड़ी तक किऊल नदी के किनारे-किनारे मरीन ड्राइव का निर्माण करने की बात कही जा रही है. किऊल नदी के किनारे मिट्टी भराई एवं बोल्डर लगाकर मरीन ड्राइव का निर्माण कराया जाना है. मरीन ड्राइव निर्माण में किऊल नदी का अतिक्रमण बाधा बन सकता है. अतिक्रमण मुक्त कराकर ही मरीन ड्राइव का निर्माण कराया जा सकता है. हालांकि नगर परिषद की बोर्ड की बैठक में मरीन ड्राइव के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है.
नगर आवास एवं विकास विभाग के स्वीकृति के बाद प्रशासन एवं तकनीकी स्वीकृति होने के बाद ही मरीन ड्राइव का निर्माण के लिए टेंडर कराया जा सकता है. हालांकि अभी तक कुछ लोगों द्वारा या सवाल उठाया जा रहा है कि 100 करोड़ की लागत नगर परिषद द्वारा लगाया नहीं जा सकता है. इसके लिए नगर परिषद प्रशासन और नगर परिषद के अध्यक्ष को काफी मेहनत करनी होगी.
मरीन ड्राइव से लोगों को मिल सकेगी राहत
किऊल नदी के किनारे मरीन ड्राइव के निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिल सकती है. लोग चार पहिया एवं दो पहिया से विद्यापीठ चौक से लेकर जमुई मोड़ तक आसान तरीके से पहुंच सकते हैं. वहीं मरीन ड्राइव के फुटपाथ पर लोगों को घूमने टहलने का एक अच्छा जगह मिल जायेगा. नदी के किनारे मरीन ड्राइव शहर वासियों का सबसे पुराना सपना है. जिसे पूरा करने के लिए नगर परिषद द्वारा पहल की गयी है.
बोले नप सभापति
नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि मरीन ड्राइव एवं छिलका फूल के लिए विगत वर्ष में ही नगर आवास एवं विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. जिसे पूरा करने के लिए पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि किऊल नदी के किनारे मरीन ड्राइव का निर्माण होकर रहेगा.