19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति की टीम ने जीती पचेना क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी

सदर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत पचेना गांव के मैदान में विगत आठ मई से पचेना क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 खेला जा रहा था.

लखीसराय. सदर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत पचेना गांव के मैदान में विगत आठ मई से पचेना क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 खेला जा रहा था. जिसका फाइनल में शनिवार को शहर के बाजार समिति व विद्यापीठ चौक की टीम के बीच खेला गया. गर्मी की वजह से 16 की जगह फाइनल मैच 14-14 ओवर का कराया गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बाजार समिति की टीम ने 14 ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर 138 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें सर्वाधिक रनों का योगदान आदर्श कुमार 32 रन का रहा. विद्यापीठ चौक की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू कुमार और मनीष कुमार ने दो-दो विकेट प्राप्त किया. जवाब में खेलते हुए विद्यापीठ चौक की टीम विजय लक्ष्य 139 रनों का पीछा करते हुए 12 ओवर में 98 रनों पर ही सिमट गयी. विद्यापीठ चौक की ओर से सर्वाधिक रनों का योगदान मनीष कुमार का रहा. मनीष ने 24 रन बनाये. विजयी बाजार समिति की ओर से रियान कुमार तीन, अजय कुमार ने उल्लेखनीय दो विकेट प्राप्त किया. मैच समाप्ति के उपरांत जाप नेता रंजय कुमार ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. साथ ही फाइनल मैच के विजेता बाजार समिति टीम के आदर्श कुमार को मैन ऑफ द मैच व अजय कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. मौके पर बाजार समिति के कप्तान कन्हैया कुमार, उप कप्तान सोपाल कुमार, विद्यापीठ चौक टीम के कप्तान मनीष कुमार, उपकप्तान अंकुश कुमान सहित अंपायर रॉकी यादव, सुभाष यादव, आयोजित समिति के अविनाश यादव, बादल यादव, रविराज यादव, ऋषिराज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें