25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ की तैयारी जोरों पर…सूप, दउरा, नारियल से पटा बाजार

जिले में छठ पर्व मनाने को लेकर तैयारी जोरो पर जारी हैं. गांव-मोहल्ले छठ के माहौल में तब्दील हो रहे हैं.

लखीसराय. जिले में छठ पर्व मनाने को लेकर तैयारी जोरो पर जारी हैं. गांव-मोहल्ले छठ के माहौल में तब्दील हो रहे हैं. बाजार सूप, दउरा, नारियल सहित छठ पूजन की सामग्री से पट गया है. लोग युद्धस्तर पर घाटों की साफ-सफाई में लगे हैं. किऊल नदी के साथ-साथ पोखर आदि छठ घाट की सजावट के लिए खंभे खूंटी लगाकर तरह-तरह की लाइट एवं अन्य सजावट की जा रही है. घाट का निरीक्षण डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार, नप ईओ अमित कुमार सहित सभी जनप्रतिनिधि द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किया जा रहा है. संवेदनशील के रूप में चिन्हित छठ घाटों की बैरिकेडिंग के साथ-साथ लाल कपड़े लगाकर अर्घ दिये जाने का व्रतियों के लिए व्यवस्था की गयी है. इसके साथ सभी घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की गयी है.

एसपी ने किऊल में सैकड़ों छठ व्रतियों को बांटी पूजन सामग्री

लखीसराय. लोक आस्था एवं नेम धर्म का महापर्व छठ पूजा को लेकर सदर प्रखंड के खगौर पंचायत में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा एसपी, आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ अन्य सम्मानित लोगों से लगभग पांच सौ छठ व्रतियों के बीच नारियल, सूप, अगरबत्ती का वितरण कराया गया. मौके पर मुख्य अतिथि अतिथि एसपी अजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, सरफराज आलम, समाजसेवी गणेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, प्रवीण साह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे. मौके पर एसपी अजय कुमार ने लोगों को आश्वसत किया कि पुलिस आमजनों की सुरक्षा के लिए सदा तत्पर रहेगी. एसपी ने कहा की सभी छठ घाटों पर जिला प्रशासन एवं प्रशासन के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गयी है.

छठ मइया की महिमा पर बच्चों ने किया जीवंत काल्पनिक अभिनय

लखीसराय. भारतीय संस्कृति को बचाये रखने के लिए आये दिन शिक्षण संस्थानों में प्रबंधन द्वारा बच्चों को छठ मइया की महिमा और निष्ठा पूर्वक उनकी पूजा एवं अर्घ अर्पण के महत्व को बताया जा रहा है. बौद्ध सर्किट के विश्वनाथ पुरम स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में बच्चों ने छठ मइया की अपरंपार महिमा पर जीवंत परंतु हू-बहू काल्पनिक अभिनय की. स्कूल परिसर में छठ घाट बनाया गया. कक्षा छह के छात्र अरुणोदय कुमार ने छठ घाट पर भगवान सूर्यदेव का जीवंत अभिनय किया. छात्र ओम कुमार, नैतिक कुमार, सौरव कुमार, अंकुश कुमार, गौरव कुमार, राजवीर कुमार एवं कृष्ण कुमार अपने सिर पर छठ का डलिया लिये छठ घाट की ओर बढ़ रहे थे. वहीं छात्राएं सामूहिक रूप से छठ मइया की आराधना में पारंपरिक छठ गीत गा रही थीं. तो कई छात्राएं व्रती स्वरूपा में नाक पर सिंदूर लगा छठव्रती परिधान में छठ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पण के लिए डूबते सूर्य को नमन को तैयार थीं. कक्षा 8वीं का छात्र राजीव कुमार घाट पर कष्टी की भूमिका में अस्ताचल गामी सूर्य की आराधना में तल्लीन दिखे. सेवानिवृत्त शिक्षिका कुमारी इंद्राणी सिन्हा व्रतियों को अर्घ अर्पण कार्य में सहयोग पहुंचाने में लगी थी. नाथ पब्लिक स्कूल के संस्थापक सचिव विश्वनाथ प्रसाद, प्रबंधक नाथ अमिताभ, नाथ अभिनव, प्राचार्य विनीता सिन्हा, शिक्षिका बिंदु कुमारी एवं सोनी कुमारी ने अर्घ अर्पण की भूमिका निभायी. इस अवसर पर नाथ पब्लिक स्कूल के निदेशक सह संस्थापक सचिव विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि भारतीय संस्कृति और हिंदुत्व को बचाये रखने के लिए नयी पीढ़ियों को लोक आस्था का महापर्व छठ के महत्व व्यवहारिक रूप में विस्तृत जानकारी देना जरूरी है.

छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू

पीरीबाजार. क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी. वहीं रविवार को घोसेठ पंचायत के मुखिया आलोक कुमार की अगुवाई में तालाब की साफ-सफाई का कार्य शुरू किया गया. तालाब के आसपास की गंदगी को साफ कर छठ घाट को अर्घ देने लायक बनाया जा रहा है. साथ ही मुखिया आलोक कुमार ने पूरे छठ घाट का निरीक्षण किया, साथ ही कहा कि छठ घाट को पूरी तरह स्वच्छ किया जायेगा. जिससे छठवर्ती स्वच्छ वातावरण में भगवान भास्कर के छठ महोत्सव के अनुष्ठान को पूर्ण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें