17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथुआ गांव में 22 वर्षीय विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

पिपरिया प्रखंड के पथुआ गांव में 22 वर्षीय विवाहिता अंजनी देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्रखंड के पथुआ गांव में 22 वर्षीय विवाहिता अंजनी देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर शाम की है. मृतका पथुआ गांव के विकास ठाकुर की पत्नी थी. मृतका के मायके के लोग ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया है. मृतका के पिता सह चानन प्रखंड के भलुई निवासी मथुरा ठाकुर ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उनकी पुत्री अंजनी की शादी पथुआ गांव के विकास ठाकुर के साथ हुई थी. अंजनी को चार माह का एक पुत्र भी है. गुरुवार की देर शाम सात बजे अंजनीने अपनी मां से फोन पर बात की थी. तब तक सब कुछ ठीक था. उसके एक घंटा बाद ही गुरुवार की देर शाम आठ बजे मृतका के पति विकास ठाकुर ने कॉल कर मौत की जानकारी दी. मृतका के पिता का कहना है कि अंजनी का उसकी सास के साथ अक्सर झगड़ा हुआ करता था. आरोप लगाया जा रहा है कि पति सहित अन्य ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इस संबंध में पिपरिया थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं पाया गया. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा. मृतका के मायके के लोग लगातार अलग-अलग बातें कह रहे हैं. अभी तक मामले को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि मृतका को मिर्गी की बीमारी थी. गुरुवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए लखीसराय ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें