Loading election data...

दहेज की खातिर विवाहिता को घर से निकाला, पति ने रचा ली दूसरी शादी

प्रखंड के माणिकपुर ओपी क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने बंदूक की नोंक पर घर से निकालकर पति की दूसरी शादी कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 6:39 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर ओपी क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने बंदूक की नोंक पर घर से निकालकर पति की दूसरी शादी कर दी. मामले को लेकर माणिकपुर थाना क्षेत्र के कोनीपार निवासी भरत महतो की पुत्री रेखा कुमारी उर्फ सुलेखा कुमारी के द्वारा माणिकपुर थाने में कांड संख्या 43/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें मुस्तफापुर निवासी पति अभिनंदन कुमार, ससुर रघुनंदन महतो, सास अनीता सिंह, देवर विकास कुमार, विकास कुमार की पत्नी देवरानी अर्पिता कुमारी तथा ननद प्रेमलता कुमारी को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने कहा है कि उनकी शादी 11 जुलाई 2016 को मुस्तफापुर गांव के अभिनंदन कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता पर अपने मायके से पांच लाख मांग कर लाने का दबाव बनाने लगे. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि उक्त राशि से विवाहिता का पति रोजगार करेगा. राशि नहीं मिलने पर उसकी दूसरी शादी कर देने की धमकी दी गयी. राशि मांग कर लाने से मना करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को बंदूक की नोंक पर मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा उसके पति की मुंगेर में आरती कुमारी नाम की एक युवती से शादी रचा दी. शिकायतकर्ता के मुताबिक उन्हें ससुराल पक्ष के लोगों से जानकारी मिली कि उसके पति का शादी के पहले से अन्य महिला से अवैध संबंध है. ससुराल पक्ष के लोगों ने शिकायतकर्ता की शादी में दिये गये उपहार एवं गहने भी रख लिये. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version