हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहदीनगर पंचायत के दीरा गांव में एक विवाहिता का फांसी के फंदे पर लटका शव मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. घटना रविवार दोपहर करीब 1:33 बजे की है. इस संबंध में हलसी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि दीरा गांव में राम पुकार सिंह की 28 वर्षीय पत्नी रानी देवी ने फांसी लगा ली है. मृतका के पति ने बताया कि वह गांव में ही किराना स्टोर खोले हुए थे. वहीं दुकान पर काम कर रहे थे. तभी उनका बेटा अंकित दुकान पर गया और कहा कि मम्मी गेट बंद कर ली है. यह सूचना मिलते ही जब घर पर पहुंचे तो कमरे का गेट बंद था. वह किसी तरह से दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर गये तो देखा कि रस्सी के फंदे से पत्नी झूली हुई थी. फिर उसे उतारकर इलाज को लेकर निजी अस्पताल लेकर गया. जहां चिकित्सक ने उस मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद वह उसे पुनः दीरा लेकर चले आये. उसके बाद उसने इसकी सूचना अपने ससुर रणजीत सिंह को दिया. वह भी बिहार शरीफ से आ गये. वहीं इस संबंध में मृतका के पिता रणजीत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 13 जुलाई 2016 को मोहद्दीनगर पंचायत के दीरा गांव में बिशुनदेव सिंह के पुत्र राम पुकार सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की गयी थी. रानी कुमारी सही ढंग से अपने पति के साथ रह रही थी. वहीं रानी कुमारी को दो पुत्र भी है. जिसमें एक लड़का 7 वर्षीय अंकित कुमार एवं तीन वर्षीय गुन्नू कुमार है. रानी कुमारी थोड़ी जिद्दी टाइप की थी. वह बार-बार बात कर अपना दुख में उनके साथ शेयर करती थी, लेकिन दो दिन पूर्व उनकी मंझली बेटी शिवानी का इंगेजमेंट पटना में था. जिसकी सूचना फोन के माध्यम से दी गयी थी, लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया. उसके बाद से भी बात नहीं हुई. हमसे संपर्क भी नहीं हो पाया, फिर आज दामाद राम पुकार के द्वारा फोन पर सूचना दी गयी कि उसने आत्महत्या कर ली. वहीं मौके पर उपस्थित पुलिस एवं एफएसएल टीम ने जांच के क्रम में घटनास्थल पर घटना में प्रयुक्त रस्सी को बरामद किया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस को अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. उसने फांसी क्यों लगायी, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है