किरणपुर में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

छह माह पहले गांव के ही लड़के के साथ किया था प्रेम विवाह, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पति को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:34 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड अंतर्गत मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम एक विवाहिता का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान किरणपुर गांव के रहने वाले सन्नी पासवान की पत्नी स्नेहा कुमारी के रूप में हुई. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मामले को लेकर किरणपुर गांव की रहने वाली मृतका की माता सुलोचना देवी पति हग्गन महतो के लिखित बयान पर मेदनीचौकी थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मामले में मृतका के पति सन्नी कुमार, उसके पिता श्रवण पासवान एवं मां को नामजद किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका स्नेहा कुमारी ने पांच माह पूर्व ही गांव के ही एक युवक सन्नी कुमार से परिजनों की इच्छा के विपरीत अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. लड़का के परिजन इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे. इसी को लेकर परिवार में तनाव बना हुआ था. शुक्रवार की देर शाम घर के कमरे में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि विवाहिता ने आत्महत्या की है. पुलिस द्वारा लखीसराय से एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की जांच किया गया है. थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. हत्या मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version