सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेमतरनी स्थान परिसर में शुक्रवार को आइटीबीपी जवान शहीद अभिराज की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर आईटीबीपी की 6वीं वाहिनी कोठेया जलालपुर छपरा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम मे आईटीबीपी के निरीक्षक जीडी कमल किशोर, उप निरीक्षक जीडी इकबाल अंसारी, हवलदार अभिमन्यु सिंह, कांस्टेबल राजाराम, सर्वजीत एवं विजेंद्र कुमार चालक हरवीर के अलावे सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस इंस्पेक्टर भगवान राम, मोहम्मदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नित्यानंद कुमार, रामबदन यादव, दिनेश यादव, अखिल भारतीय धारी विकास मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पप्पू, प्रदेश अध्यक्ष मनोज राम, ललन कुमार, डॉ विपिन कुमार आदि कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम में अतिथियों एवं ग्रामीणों द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेमतरनी स्थान परिसर में बनाये गये शहीद अभिराज के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर गांव के लाल अभिराज की शहादत को सलाम करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने शहीद अभिराज सहित अन्य आइटीबीपी जवानों के शहादत को याद किया. बताते चलें 16 अगस्त 2022 को अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी कर लौट रहे आइटीबीपी जवानों को पहलगाम ले जा रही बस पहलगांव गांव से 16 किलोमीटर पहले चंदनबाड़ी के समीप गहरी खाई में गिर गयी थी. हादसे में अभिराज सहित आईटीबीपी के सात जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. शहीद अभिराज खेमतरनी स्थान गांव के सुरेंद्र राम का पुत्र था. शहीद अभिराज के पिता मजदूरी करते हैं. कार्यक्रम में शहीद अभिराज के पिता सुरेंद्र राम एवं उनकी माता आशा कुमारी, भाई जितेंद्र कुमार एवं रवींद्र कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है