19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की राह देख रहा मसूदन स्टेशन, सुविधाओं का अभाव

विकास की राह देख रहा मसूदन स्टेशन, सुविधाओं का अभाव

पीरीबाजार. जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच मसूदन रेलवे स्टेशन अब विकास की राह देख रहा है. बता दें कि मसुदन रेलवे स्टेशन पर स्टेशन को विकसित करने के लिए रेलवे के द्वारा उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म का निर्माण करवाया गया ताकि यात्रियों को सहूलियत हो. वहीं यात्रियों के लिए यात्री शेड का निर्माण, पीने के लिए पानी का प्याऊ भी बनाया है. रेलवे के द्वारा यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, परंतु वो प्रयास विफल हो रहा है. हालांकि कारण जो भी हो वही स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का काफी अभाव देखा जा रहा है. स्टेशन पर महिला यात्रियों के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. वहीं पूर्व से बना शौचालय जर्जर अवस्था में है. जिसके कारण ट्रेन पकड़ने आने वाले महिला तथा युवतियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म की लंबाई कम होने के कारण यात्रियों को 13401/13402 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच तथा पीछे के जनरल कोच में चढ़ने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. यात्रियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म की लंबाई और बढ़ना चाहिये था. जिससे यात्रियों को समस्या नहीं हो. वही प्लेटफॉर्म नंबर एक तथा प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पीने के पानी के लिए प्याऊ तो लगा दिया गया है, परंतु प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पानी का एक प्याऊ बंद ही पड़ा है. जिससे यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है. प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों ने कहा कि मसूदन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का काफी अभाव है. साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो पर जाने के लिए पैदल ऊपरी पुल नहीं है. जिसको लेकर यात्रियों को जान जोखिम में डालकर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाकर यात्रा करना पड़ता है. खासकर महिला एवं दिव्यांगों को अत्यधिक परेशानी होती है. अब मसूदन रेलवे स्टेशन अपनी समस्याओं से निजात दिलाने वालों की राह देख रहा है कि कोई आये और उसकी समस्याओं को देखे तथा उसका निदान करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें