16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया के सहयोग से अच्छे काम की प्रेरणा मिली: आयुक्त

जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को मुंगेर के आयुक्त संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया.

लखीसराय. जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को मुंगेर के आयुक्त संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. आयुक्त ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि मीडिया के सहयोग से ही उन्हें अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलती रही है. खबरों के प्रसारण के पूर्व अच्छी तरह से खबरों का एनालिसिस करना अति आवश्यक है, जिससे कि मीडिया के प्रति आम जनों की सकारात्मक सोच बरकरार रहे. कार्यक्रम के प्रारंभ में डीएम मिथिलेश मिश्र ने आयुक्त को नवपौध देकर सम्मानित किया. डीएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं. विधिवत शुरुआत करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने इस वर्ष के प्रेस दिवस के थीम-चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस के ऊपर परिचर्चा की शुरुआत करते हुए बताया कि कैसे पत्रकारिता प्रिंट मीडिया से शुरुआत करते हुए डिजिटल मीडिया एवं सोशल मीडिया तक पहुंचा और उसके क्या फायदे और नुकसान हैं. डीडीसी ने कहा कि सतही पत्रकारिता से मीडिया के बंधुओं को बचना चाहिए एवं पत्रकारिता रिसर्च बेस्ड ही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की क्रेडिबिलिटी तभी बनी रहेगी जब खबरें एनालिसिस के साथ आयेगी. इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार डॉ लक्ष्मी प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को बीमित करने, प्रेस क्लब उपलब्ध कराने एवं मासिक प्रेस गोष्ठी करने की मांग दोहरायी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पत्रकारों को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर अभिनंदन किया.

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

सूर्यगढ़ा. राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूर्यगढ़ा नगर परिषद के नया टोला स्थित दशरथ नंदन परिसर में पत्रकार संघ सूर्यगढ़ा के द्वारा एक विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा, लोजपा (रामविलास) के नेता रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, डाक बम सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, शिक्षाविद प्रो अंजनी आनंद, डॉ विजय विनीत, व्यवसायी सह समाजसेवी शंकर अग्रवाल, सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा,वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन भाषण में चिकित्सक डॉ वीरेंद्र मिश्रा ने प्रेस क्लब की स्थापना से लेकर पत्रकारों की समाज में बहुआयामी भूमिका को लेकर चर्चा की. थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा भगवान राम ने प्रेस और उनसे जुड़े पत्रकार को समाज का आइना बताया तो वहीं लोजपा नेता अशोक सिंह ने पत्रकारिता के बदलते हुए स्वरूप तथा 1960 के दशक में प्रेस की क्लब की स्थापना से लेकर वर्तमान में प्रेस और पत्रकार की भूमिका और उनसे जुड़े कई प्रसंगों पर विस्तृत चर्चा की. प्रो अंजनी आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एक पत्रकार का समाज के प्रति दायित्व बोध और उनकी कलम से होने वाले सामाजिक विध्वंस और निर्माण पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें