सिंघौल गांव में कई डायरिया पीड़ितों का मेडिकल टीम ने किया इलाज

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर के निर्देश पर सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल टीम सिंघौल गांव पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:43 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के नक्सल प्रभावित बुधौली बुनकर पंचायत के सिंघौल एवं तेतरिया गांव में डायरिया के प्रकोप होने की सूचना के बाद बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर के निर्देश पर सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल टीम सिंघौल गांव पहुंची. जहां टीम द्वारा सिंघौल मुसहरी गांव में घर-घर जाकर डायरिया पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर उनका उपचार किया गया. टीम द्वारा सिंघौल मुसहरी गांव में डायरिया पीड़ित छह मरीजों का उपचार कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गयी. टीम में मौजूद चिकित्सक डॉ बीपी मंडल एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सिंघौल मुसहरी गांव में टीम द्वारा रोहित मांझी की पत्नी 25 वर्षीया बुड्ढी देवी, इसी गांव के छोटन पासवान की पत्नी 30 वर्षीय चंदा देवी, 25 वर्षीय मिथुन पासवान, 17 वर्षीय सागर कुमार, 60 वर्षीय फूल कुमारी देवी एवं 60 वर्षीय रामबालक पासवान डायरिया से आक्रांत पाये गये. जिनका उपचार कर उन्हें आवश्यक दवा एवं परामर्श दिया गया. मेडिकल टीम ने यहां लोगों को उबालकर पानी पीने, घर के आसपास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने, गरम खाना खाने, साफ कपड़े पहनने आदि की सलाह दी. टीम में डॉ बीपी मंडल के अलावे प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, फॉर्मासिस्ट प्रवीण कुमार, लेखपाल राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version