नगर परिषद के सभापति व उप सभापति के तनातनी के बीच बैठक संपन्न
नगर परिषद में सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में शनिवार को नप बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही.
लखीसराय. नगर परिषद में सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में शनिवार को नप बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही. बैठक शुरू होते ही लोगों ने जब अपना-अपना प्रस्ताव रखा. इस बीच सभापति द्वारा सभी वार्ड पार्षद से उनके वार्ड की समस्या को लेकर योजनाओं की जानकारी देने की बात कही. जब वार्ड पार्षद के द्वारा योजनाएं दी जा रही थी इस बीच उपसभापति के द्वारा कहा गया कि उनकी भी एक योजना को लिया जाय. उपसभापति द्वारा भोला टोला से डीएवी पब्लिक स्कूल साबिकपुर रोड तक आरसीसी नाला निर्माण की बात कही गयी. इस पर सभापति ने कहा कि भोला टोला इंग्लिश का कोई योजना नहीं जायेगा. इस बात को लेकर उपसभापति बिफर पड़े एवं कहा कि जो योजना में कमीशन खोरी होती है उसी योजना को लिया जायेगा, लेकिन जनहित वाले योजना को दरकिनार करने का क्या मतलब हुआ. इस पर सभापति ने उपसभापति को चुपचाप बैठने की नसीहत दी. दोनों के बीच जब तनातनी की नौबत आयी तो कुछ वार्ड पार्षदों के द्वारा बीच बचाव कर मामला को शांत कराया.
मात्र छह प्रस्ताव के बाद ही समाप्त करा दी गयी बैठक
बैठक में छह प्रस्ताव लिया गया. जिसमें नगर प्रशासनिक भवन एवं आश्रय स्थल के दीवार पर मधुबनी की पेंटिंग के साथ-साथ साफ सफाई के टेंडर को करने एवं जेसीबी मशीन की मरम्मत करने, 15 अगस्त की तैयारी अन्यान्य जैसे छह प्रस्ताव लिए गये. छह प्रस्ताव के बाद वार्ड पार्षद से हस्ताक्षर कराया गया. इसके बाद बैठक को संपन्न कर दिया गया. बैठक में सबसे पहले पिछले बैठक की संपुष्टि कराया गया. इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू करते हुए काफी कम समय में संपन्न कर दिया गया.
21 वार्ड पार्षद ने ही प्रस्ताव फाइल पर किया अपना हस्ताक्षर
बैठक में चार वार्ड पार्षद मौजूद नहीं थे. वार्ड नंबर चार के वार्ड पार्षद के अलावा वार्ड नंबर 25 के वार्ड पार्षद बैठक में भाग नहीं ले सके. जबकि वार्ड नंबर नंबर 32 एवं एक अन्य वार्ड पार्षद के छुट्टी में रहने की बात कही है. 21 वार्ड पार्षद के द्वारा प्रस्ताव पर अपना हस्ताक्षर किया गया है. वहीं 11 में चार वार्ड पार्षद बैठक में नहीं रहने के कारण उनका हस्ताक्षर नहीं हो सका. शेष आठ वार्ड पार्षद के द्वारा प्रस्ताव पर अपना- अपना हस्ताक्षर नहीं किया गया.
कांवरियों की बस से स्टैंड में राशि की वसूली नहीं हो : गौतम कुमार
शहर एवं एनएच 80 स्थित लालू एवं आंबेडकर बस पड़ाव से गुजरने वाली कांवरियों की बस से राशि की वसूली नहीं करने की बात वार्ड पार्षद गौतम कुमार के द्वारा उठाया गया. इस पर अन्य वार्ड पार्षद ने भी अपनी सहमति जतायी. इसके अलावा शहर में सावन के महीने में मीट मछली की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गयी. वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने कहा कि मंदिर के समीप मांस मछली की बिक्री बंद होनी चाहिए.
बैठक में ये रहे उपस्थित
साधारण बोर्ड की बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, नगर प्रबंधक कुमार गौतम, प्रधान सहायक अवध कुमार, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, पुतुल देवी, उमेश चौधरी, सुनैना देवी, हीरा साव, सुरेंद्र मंडल, जयप्रकाश गुप्ता, राजपाल राउत, अजीत कुमार गुप्ता, रेखा देवी, नीलम देवी, शोभा रानी समेत अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
ऑपरेशन करा लौटे चेयरमैन का लखीसराय स्टेशन पर भव्य स्वागत
लखीसराय. पैर के घुटने का ऑपरेशन करा कर दिल्ली से लौटे नप चेयरमैन का लखीसराय स्टेशन पर शनिवार को भव्य स्वागत किया गया. लखीसराय नगर परिषद चेयरमैन अरविंद पासवान पिछले एक पखवारे से दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, उनके दिल्ली से पटना और वहां से वंदे भारत ट्रेन के जरिये लखीसराय स्टेशन पहुंचने पर शनिवार को सुबह कई वार्ड पार्षदों, बुद्धिजीवियों एवं नगर वासियों ने बुके व माला देकर स्वागत किया. इसके बाद चेयरमैन अरविंद पासवान स्टेशन से सीधे नप कार्यालय पहुंचे. दोपहर बाद नप चेयरमैन अरविंद पासवान ने नप सभागार में बोर्ड की बैठक की तथा गत बैठक की कार्यवाही सर्वसम्मति से संपुष्टि की गयी. इसके बाद कुल 07 बिंदुओं पर बहुमत से पारित किया गया. उन्होंने नप ईओ अमित कुमार को बोर्ड के निर्णय के आलोक में कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया. स्वागत करने वालों में वार्ड पार्षद सुरेंद्र मंडल, उमेश चौधरी, सुशील कुमार, पूर्व पार्षद रंजीत राम, प्रवीण कुमार यादव, विकास कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, भरत चंद्रवंशी व बालेश्वर मंडल समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है