12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईस्ट सेंट्रल रेलवे किऊल शाखा में संघ चुनाव को लेकर बैठक

ईस्ट सेंट्रल रेलवे किऊल स्टेशन स्थित ईसीआरकेयू के कार्यालय में सोमवार को आगामी संघ चुनाव को लेकर महामंत्री एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

लखीसराय. ईस्ट सेंट्रल रेलवे किऊल स्टेशन स्थित ईसीआरकेयू के कार्यालय में सोमवार को आगामी संघ चुनाव को लेकर महामंत्री एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चार, पांच और छह दिसंबर को होने वाले चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस चुनाव में जो संघ चुना जायेगा, उसे रेलवे में एक मान्यता प्राप्त यूनियन के रूप में पहचाना जायेगा. महामंत्री एसएन श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि संघ चुनाव की तैयारियों के तहत वे हाल ही में झाझा और जमुई स्टेशन का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने अपनी टीम के साथ इन तैयारियों पर चर्चा की और विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया. बैठक में पेंशन प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया. महामंत्री ने बताया कि पुराने पेंशन प्रकार को फिर से लागू करने की तैयारी की जा रही है, जिससे रेलवे कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. बैठक में रेलवे कॉलोनी की सफाई, अस्पताल की सुविधाएं और स्टॉफ क्वार्टर की संख्या जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई. वर्तमान में रेलवे क्वार्टर की संख्या कम है और रनिंग स्टॉफ के लिए एक अस्थायी कैंप में रखा गया है. इस समस्या को लेकर महामंत्री ने आयुक्त से सहमति जताते हुए कम से कम 500 नये क्वार्टर बनाने की मांग की, ताकि सिग्नल ट्रैकमैन, टीआरडी लोग, इलेक्ट्रिकल स्टॉफ और रनिंग स्टॉफ को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. महामंत्री ने यह भी बताया कि पेंशन की मांग के संदर्भ में मीडिया ने उनकी आवाज दिल्ली तक पहुंचायी है और उन्होंने दिल्ली तथा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पेंशन की गारंटी देने की बात की. बैठक में यह जानकारी भी दी गयी कि पिछले चुनाव 2013 में हुए थे और उससे पहले 2006 में चुनाव हुए थे. अब चुनावों के शीघ्र आयोजन को लेकर संघ पर दबाव था, जिसे अब हल कर लिया गया है और चुनाव का निर्णय लिया गया है. बैठक में मुख्य रूप से किऊल शाखा के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सचिव पी सुबंधु संजीत कुमार, अशोक कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें