जिला व प्रखंड स्तर तक होगा ऑर्थोपेडिक आउटरीच प्रोग्राम
जिला व प्रखंड स्तर तक होगा ऑर्थोपेडिक आउटरीच प्रोग्राम
लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार स्थित संगम बैंक्वेट हॉल के सभागार में रविवार को बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के बैनर तले आउटरीच प्रोग्राम सह सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के सभी बड़े अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ के अलावे स्थानीय आइएमए से जुड़े चिकित्सक शामिल हुए. जिसमें बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, सचिव प्रवीण कुमार साहू, रंजीत कुमार सिंह, आइएमए जिलाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ अशोक कुमार सिंह, संगठन सचिव डॉ आलोक कुमार, डॉ ऋषिता एवं वरिष्ठ ऑर्थो चिकित्सक डॉ अतुल्य कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. आयोजन सचिव डॉ आलोक कुमार ने बताया कि हड्डी रोग से जुड़े लेटेस्ट एवं अत्याधुनिक इलाज की सुविधा बड़े शहरों से निकालकर जिला व प्रखंड स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से ऑर्थोपेडिक आउट रीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के बड़े निजी एवं सरकारी अस्पताल अस्पताल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ का स्थानीय चिकित्सक से इलाज को लेकर अनुभव साझा करना है. ताकि स्थानीय स्तर पर हड्डी रोग से जुड़े चिकित्सक मरीज को कम खर्च एवं परेशानी रहित बेहतर इलाज उपलब्ध करा सकें. उन्होंने बताया कि हड्डी रोग से जुड़े इलाज को जिला व ग्रामीण स्तर तक सुगमता के साथ पहुंचने के उद्देश्य से बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने आउटरीच प्रोग्राम करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि एक दिवसीय आउटरीच प्रोग्राम में राज्य के अधिकांश जिले के हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं स्थानीय आईएमए से जुड़े विभिन्न रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान हमें मरीज के साथ मानवता का भी संबंध स्थापित करना चाहिए. उन्होंने दुर्घटना व हादसा में लोगों को पीड़ित व्यक्ति को मानवता के नाते अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए स्थानीय अस्पताल पहुंचने का आह्वान किया. डॉ आलोक ने बताया कि कार्यक्रम में पीएमसीएच, पारस, आइजीएमएस, एम्स पटना, बिग अपोलो एवं मेडी वर्सल सहित प्रमुख निजी व सरकारी अस्पताल के ऑर्थो संबंधित कई जानकारी साझा किया. मौके पर डॉ अश्वनी कुमार, डॉ निशांत निराला, डॉ पंकज कुमार, डॉ अनंत शंकर, डॉ कंचन, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुरेश शरण, डॉ रितेश रुनु, डॉ अमित गुंजन, डॉ गौतम कुमार, डॉ राजीव आनंद एवं डॉ संगीता राय सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है