21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला को लेकर अशोक धाम मंदिर परिसर में हुई बैठक

श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी रजनीकांत की अध्यक्षता में अशोक धाम परिसर स्थित सभागार में मंदिर ट्रस्ट एवं जिले के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई.

लखीसराय. आगामी श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी रजनीकांत की अध्यक्षता में अशोक धाम परिसर स्थित सभागार में मंदिर ट्रस्ट एवं जिले के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में पूर्व साल की मेला का समीक्षा की गयी एवं मेला में भीड़ के मद्देनजर विधि व्यवस्था, सुरक्षा, साफ सफाई, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, लाइटिंग पर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि पूर्व साल मुकाबला इस बार बैरिकेडिंग की व्यवस्था मजबूत तरीके से की जायेगी. जिसके लिए पूर्व में मंदिर के पीछे बने मंडप पर कतार लगाने की जगह मंदिर के दक्षिण दिशा में परिसर में ही श्रद्धालुओं की कतारें लगायी जायेंगे. जिसके लिए स्टील की बैरिकेडिंग की जा रही है. वहीं कहा गया कि कतार वाली जगह पर वाटरप्रूफ पंडाल लगा दिया जायेगा, जिससे पानी बरसने पर भी श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. इसके साथ ही कहा गया कि मंदिर के दक्षिणी भाग में आठ शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही चार जगहों पर आठ सीटों वाला चलंत शौचालय भी लगाया जायेगा. वहीं पेयजल के लिए भी जगह-जगह व्यवस्था की जायेगी. जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं कहा गया कि उत्तर दिशा में बालगुदर गांव स्थित संग्रहालय के समीप व दक्षिण दिशा में बीएड कॉलेज के समीप ड्रॉप गेट बनाया जायेगा. जहां से सोमवार को एक बाइक तक को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. वहां से लोग पैदल मंदिर तक पहुंचेंगे. बैठक में कहा गया कि श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने ठहरने का समुचित व्यवस्था किया जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा गया कि इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. वहीं पार्किंग व्यवस्था के लिए दोनों ड्राप गेट के पास पार्किंग बनाने की बात कही गयी. मंदिर परिसर से बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की बातें कही गयी. आगामी 22 जुलाई से मेला शुरू होने से पहले सारी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया गया है. बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों को अशोक धाम की साफ सफाई पर जल व्यवस्था शौचालय आदि का जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके साथ ही बिजली विभाग को तीन दिनों के अंदर 11 हजार के तार को बदलने का निर्देश के साथ ही सभी बिजली के पोल को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं बैठक में आगामी 21 जुलाई को ही श्रावणी मेला का उद्घाटन कराने की संभावना व्यक्त की गयी. इसके लिए डिप्टी सीएम से बात करने की बात भी कही गयी. बैठक में एसपी पंकज कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, नप ईओ अमित कुमार सहित ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, राजेंद्र सिंघानिया, प्रो. मनोरंजन कुमार, सिताराम सिंह, विजय बंका सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें