गैर संचारी रोग के रोगी का लक्ष्य पूरा करने को लेकर पीएचसी में बैठक संपन्न

क्षेत्र में 30 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति का सी बैक फॉर्म ऑनलाइन एंट्री किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 6:37 PM

-सीएचओ एवं एएनएम के साथ की गयी बैठक

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ कंचन, प्रबंधक अरुण कुमार, अनुश्रवण सह मूल्यांकन सहायक नीरज कुमार मंगलम एवं प्रखंड के सभी सीएचओ एवं एएनएम की उपस्थिति में गैर संचारी रोग के रोगी का लक्ष्य पूरा करने हेतु बैठक की गयी. बैठक में बताया गया कि गैर संचारी रोग के रोगी की पहचान के लिए प्रतिमाह आशा के द्वारा 30 वर्ष से ऊपर के सभी 16 सौ लाभार्थी का सी बैक फॉर्म ऑनलाइन एंट्री करना है. जिसमें हाइपरटेंशन के रोगी का लक्ष्य 214 है एवं डायबिटीज 192 है. आशा के द्वारा क्षेत्र में 30 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति का सी बैक फॉर्म ऑनलाइन एंट्री किया जायेगा. जिसमें लाभार्थी से जुड़े हुए सभी प्रकार की जानकारी उसमें संग्रह की जाती है. जिसके आधार पर एएनएम एवं सीएचओ के द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं पीएचसी में ऑनलाइन फॉर्म की जांच के आधार पर संदिग्ध रोगी की रोग संबंधी जांच की जाती है. जांच में गैर संचारी रोग पाये जाने पर उनसे संबंधित दवा भी दी जाती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने बताया कि इस तरह के ऑनलाइन स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एंट्री हो जाने से संभावित गैर संचारी रोग से रोगी को बचाया भी जा सकता है और अगर वह रोग की चपेट में आ गये हैं तो समय रहते दवा देकर ठीक भी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version