16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर जगह-जगह तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी

आगामी 25 एवं 26 अगस्त को चेहल्लुम एवं कृष्ण अष्टमी मानने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीएम रजनीकांत व एसपी पंकज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी.

लखीसराय. आगामी 25 एवं 26 अगस्त को चेहल्लुम एवं कृष्ण अष्टमी मानने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीएम रजनीकांत व एसपी पंकज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों को एसडीओ चंदन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा है कि चेहल्लुम व कृष्ण अष्टमी मानने को लेकर किसी तरह का जुलूस निकालने का अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा है कि भाईचारे के रूप में लोग अपने-अपने नियम के मुताबिक चेहल्लुम एवं कृष्ण अष्टमी मनायेंगे. एसडीओ ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बालिका विद्यापीठ में होने वाली कार्यक्रम को लेकर विद्यापीठ चौक पर पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी. बैठक में कहा गया कि जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा. किसी तरह की बात होने पर कोई भी कंट्रोल रूम को सूचना दे सकते हैं. बैठक में कहा गया कि नमाज अदा करने एवं भीड़ वाले इलाके में दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी 24 घंटे कार्य करेंगे. बैठक में कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान अधिक शोर वाले मशीनरी चीज का उपयोग नहीं किया जाना है. बैठक में ओसडी ओमप्रकाश सिंह, एसडीपीओ शिवम कुमार एवं शहर के जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी अंचलाधिकारी व बीडीओ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें