उपस्थिति वाले बच्चों को ही यू डायस पर अपलोड का निर्देश
समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यालय में शुक्रवार को अपार कार्ड निर्माण को लेकर संबंधित लोगों की समीक्षात्मक बैठक हुई.
अपार कार्ड निर्माण को लेकर संबंधित लोगों के साथ हुई बैठक
लखीसराय. जिला मुख्यालय पुरानी बाजार चितरंजन रोड नया टोला में स्थित समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यालय में शुक्रवार को अपार कार्ड निर्माण को लेकर संबंधित लोगों की समीक्षात्मक बैठक हुई. एसएसए के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम द्वारा विद्यालय में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं का ही यू डायस पर जानकारी अपलोड करने को लेकर दिशा निर्देशित किया गया है. इस संबंध में समीक्षा के दौरान निर्देश पत्र की सूचना आवंटन को लेकर विचार विमर्श किया गया. डीईओ द्वारा जारी निर्देश पत्र के अनुसार सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय प्रधान, प्राचार्य, संस्थापक से अनुरोध किया गया कि अपने-अपने विद्यालय के यू डायस पोर्टल पर वैसे बच्चों को ही रखें, जो आपके विद्यालय में भौतिक रूप से उपस्थित होते हैं एवं आपके विद्यालय में नामांकित हैं तथा विद्यालय के नियमित छात्र हैं. इससे अलग छात्रों को तुरंत अपने यू डायस पोर्टल से हटायें. इसे तुरंत पोर्टल यू डायस पर लॉगिन करके ड्रॉप बॉक्स में डालें ताकि आपके विद्यालय में यू डायस पोर्टल पर नामांकित बच्चों का प्रतिशत सही हो पाये, अन्यथा किसी स्थिति में यदि किसी प्रकार की विभागीय कार्रवाई होती है तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. निर्देश पत्र में इसके साथ-साथ ड्रॉप करने को लेकर विधि की भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है