गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के समय निर्धारण को लेकर हुई बैठक
प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई.
सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड मुख्यालय सूर्यगढ़ा में विभिन्न सरकारी संस्थानों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समय निर्धारण किया गया. मुख्य समारोह सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में होगा, जहां प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी द्वारा सुबह 8:30 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. सूर्यगढ़ा अवर निबंधन कार्यालय में सुबह 8:45 बजे, ई-किसान भवन सूर्यगढ़ा में सुबह 8:50 बजे, आईसीडीएस कार्यालय में सुबह 8:55 बजे, कन्या मध्य विद्यालय सूर्यगढ़ा में सुबह 9:05 बजे, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पूर्वाहन 9:10 बजे, सूर्यगढ़ा थाना में सुबह 9:15 बजे, शहीद स्मृति चौक सूर्यगढ़ा पर सुबह 9:30 बजे, शहीद द्वार सलेमपुर पर सुबह 9:35 बजे, सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय में पूर्वाहन 9:45 बजे, पटेल चौक सूर्यगढ़ा में सुबह 9:55 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में सुबह 10 बजे एवं गाड़ीवान चौक पटेलपुर पर सुबह 10:10 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. बैठक में प्रखंड प्रमुख के अलावा उप प्रमुख निलेश कुमार, बीडीओ मंजुल मनोहर मधूप, सीडीपीओ रीना कुमारी, बीएओ अजीत कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, वार्ड पार्षद सह पैक्स अध्यक्ष अमृत भाई पटेल, समाजसेवी प्रभाकर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के लेखपाल राहुल कुमार, नगर परिषद सूर्यगढ़ा के कनीय अभियंता सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है