23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहमागहमी के बीच हुई नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक

नगर परिषद के ऊपरी तल्ला स्थित सभागार में सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी.

लखीसराय. नगर परिषद के ऊपरी तल्ला स्थित सभागार में सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. लगभग चार घंटे तक चली बैठक में कई सवाल उठाये गये. सवालों के जवाब में लगभग उपस्थित सभी लोग निरुत्तर ही रहे. सबसे पहले नवनिर्मित नगर प्रशासनिक भवन एवं आश्रय स्थल के दीवार पर बिना किसी टेंडर या बिना साधारण बोर्ड की बैठक में निर्णय के ही मधुबनी पेंटिंग करने पर सवाल उठाये गये. उपसभापति शिव शंकर राम ने कहा कि आखिर नगर परिषद के साधारण बोर्ड या सशक्त अस्थायी कमेटी की बैठक में बिना एजेंडा लिए ही बिना टेंडर का किस परिस्थिति में दीवार की पेंटिंग कराया गया. इस सवाल के जवाब में किसी के द्वारा कुछ नहीं कहा गया. उपसभापति ने मधुबनी पेंटिंग पर वित्तीय अधिनियमित का आरोप भी लगाया. जिससे बैठक लगभग हंगामेदार होता नजर आया. जिसे कुछ वार्ड पार्षद ने बड़ी मुश्किल से उपसभापति को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लाकर सदन को चलने के लिए याचिका करते हुए नजर आ रहे थे. मधुबनी पेंटिंग के अलावा साफ-सफाई के एनजीओ पर भी उंगलियां उठायी गयी. साफ-सफाई के एनजीओ का सेवा विस्तार नहीं कर टेंडर निकालने की बात कही गयी. इस पर सभी ने सहमति जताते हुए टेंडर निकालने के एजेंडा को भी रखा. बैठक में नियमित सफाई कर्मी एवं नगर परिषद में कार्यरत कर्मियों के वेतन बढ़ाने पर भी चर्चा करते हुए सर्व समिति से पास किया गया. तीन-चार साल के बाद इस तरह का नगर परिषद में चार घंटे तक लगातार बैठक का नजारा देखा गया.

बैठक में 25 प्रस्ताव पर किया गया विचार विमर्श, सर्वसम्मति से किया गया पास

नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक में कुल 25 प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें वार्ड की समस्या समेत कई समस्याओं को वार्ड पार्षद के द्वारा रखा गया. वार्ड पार्षद ने अष्टघटी पोखर के पास के जमीन को घेराबंदी कर पार्क बनाने की बात रखी. जिसपर सभी ने मोहर लगाया. वहीं बैठक में पीएम आवास योजना के प्रथम पेज की स्वीकृति के लिए नगर विकास आवास विभाग को पत्र लिखने के लिए कहा. वहीं वार्ड में सुचारू ढंग से पेयजल की व्यवस्था के लिए पंप चालक की बहाली पर भी विचार करते हुए सर्वसम्मति से इसे पास किया गया. नियमित सफाई कर्मी को दिये जाने वाले सातवां वेतनमान का बकाया एरिया देने पर विभागीय आदेश के आलोक में विचार करते हुए इसे सर्वसम्मति से पास किया गया. वहीं 10 सीटर चलंत शौचालय के मामले को लेकर भी भुगतान करने की बात कही गयी. वार्ड पार्षद के द्वारा बांटी गयी सामग्री और नगद राशि के लिए अग्रिम राशि का देय पर भी विचार-विमर्श हुआ. सफाई कार्य के लिए प्रयुक्त होने वाले आवश्यक सामग्री का कार्य होने की बात कही गयी. वहीं नगर परिषद कार्यालय को नवनिर्मित नगर प्रशासनिक भवन में स्थानांतरण होने पर विचार-विमर्श किया गया. साफ-सफाई को फिर से टेंडर निकालने की बात कही गयी. बैठक में एक एवं दो एचपी के सबमर्सिबल मोटर लगाने की बात कही गयी. उपसभापति के द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 30, 33, 28, 29, 18 एवं 31 का वाटर लेवल नीचे चला गया है. जिसकी जांच सही से करने की बात कह कर वहां पर भी सबमर्सिबल लगाने की बात कही गयी. बैठक में सामुदायिक विवाह भवन जिस वार्ड में नहीं है, वहां पर जमीन खरीद करने की बात कही गयी. वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने कहा कि वर्तमान में नवनिर्मित नगर प्रशासनिक भवन के ऊपर एक सामुदायिक विभाग भवन बनाया जा सकता है. जिस वार्ड में सामुदायिक विवाह भवन नहीं है, वह सब यहां पर जाकर अपना कार्यक्रम कर सकते हैं. बैठक में हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए संवेदक से पत्राचार करने की बात कही गयी. वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर प्रचार प्रसार पर चर्चा की गयी. बैठक में कुल 25 प्रस्ताव रखे गये जिसमें कुछ प्रस्ताव को अगली बैठक में लाकर विचार-विमर्श करने की बात कही गयी. वृद्धजन के लिए आश्रय स्थल के चयन को लेकर कहा गया कि वार्ड नंबर 15 में वृद्ध आश्रय स्थल का निर्माण कराया जा सकता है. बैठक में दोनों बस पड़ाव का बंदोबस्त करने के लिए कार्रवाई करने की बात कही गयी.

बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, नगर प्रबंधक गौतम कुमार, प्रधान लिपिक अवध कुमार, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, वार्ड पार्षद सुनैना देवी, सुरेंद्र मंडल, संतोष कुमार, सुनील कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, रंजीत कुमार गुप्ता, आरती देवी, नीलम देवी समेत लगभग सभी वार्ड पार्षद भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें