लखीसराय. जिलेभर के शौचालयों को सुव्यवस्थित कर मधुबनी मंजूषा और कलम पेंटिंग से भव्य स्वरूप देने को लेकर अभियान चलाया जायेगा. विश्व शौचालय दिवस पर समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों को विस्तृत जानकारी देकर दिशा-निर्देश दिया गया है. हमारा शौचालय हमारा सम्मान नामक अभियान की जानकारी देते हुए बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि शौचालय पेंटिंग कर भव्य स्वरूप, ओडीएफ संबंधित रिल्स बनाने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा. सार्वजनिक स्थल, सरकारी संस्थाओं के शौचालय पर विशेष नजर होगी. स्वच्छ तथा सुरक्षित शौचालय उपलब्धता एवं सतत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मत, उचित रखरखाव तथा सुंदरीकरण पर बल प्रदान किया जायेगा. समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. जिला, प्रखंड एवं ग्राम पंचायत में कई गतिविधियों का संचालन किया जायेगा. व्यवहार परिवर्तन संचार गतिविधियों का संचालन कर शौचालय निर्माण, उपयोग, मरम्मत, सौंदर्यीकरण आदि के प्रति उत्प्रेरित किया जायेगा. इसके लिए सामुदायिक चर्चा, जीविका आधारित जन-जागरूकता गतिविधियां, स्कूल, कालेज आधारित गतिविधियां, संध्या चौपाल, श्रमदान, रैली इत्यादि का आयोजन किया जायेगा. सोशल मीडिया एवं समिति के माध्यम से स्वच्छता संदेशों एवं उपलब्धियों का प्रसार किया जायेगा. अभियान के टैग लाइन ”शौचालय संवारें, जीवन निहारें” एवं हैशटैग #टॉयलेट फोरदिग्निटी का उपयोग किया जायेगा. सामुदायिक स्वच्छता परिसर की मरम्मत, संचालन एवं रख-रखाव हेतु अभियान का संचालन किया जायेगा. शौचालय विहीन परिवारों एवं संस्थागत शौचालय यथा- स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्रों आदि का सर्वेक्षण कर शौचालय की सुलभता प्रदान की जायेगी. लोगों को अपने-अपने शौचालयों को साफ-सफाई, रंग-रोगन कर दीवारों पर लोक कला युक्त (मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग, कलम पेंटिंग आदि) या अन्य चित्रण शैली में सुंदर चित्रण कराने के लिए उत्प्रेरित किया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ को जिला स्तर पर चुनाव कर सम्मानित किया जाय. सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को कार्यशील एवं सुचारू बनाया जाना सुनिश्चित करना है. सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को आकर्षक बनाने आवश्यकतानुसार स्वच्छता संदेश युक्त चित्रण से सुसज्जित किया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ तीन को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को अभियान से जुड़ने तथा ओडीएफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर रील बनाने के लिए उत्प्रेरित किया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ तीन रील का चयन कर संबंधित सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा विभिन्न जल स्रोतों के विकास पर भी चर्चा किया गया. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, डीएओ सुबोध कुमार सुधांशु, मुखिया दीपक कुमार, कनीय अभियंता प्रेम कुमार, स्वच्छता उत्प्रेरक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है