9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा को लेकर बैठक

मंगलवार को सिविल सर्जन विनोद प्रसाद सिन्हा की उपस्थिति में सुव्यवस्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गयी.

लखीसराय. सदर अस्पताल सभागार में मंगलवार को सिविल सर्जन विनोद प्रसाद सिन्हा की उपस्थिति में सुव्यवस्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें डीपीसी द्वारा पॉवर प्वाइंट माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों को दी जा रही बाह्य कक्ष सेवा, टेलीमेडिसिन, दवा की उपलब्धता, पैथोलॉजी जांच की स्थिति, भव्या पोर्टल पर मरीजों का बाह्य कक्ष सेवा की स्थिति, स्कैन एंड शेयर की स्थिति, एक्कवास प्रमाणीकरण से संबंधित तैयारी, पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को रेफर, दस्तावेजी करण, गैर संचारी रोग से संबंधित मरीजों का स्क्रीनिंग एवं इलाज की स्थिति की समीक्षा की गयी. भव्या टीम द्वारा पोर्टल पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गयी. जिसके उपरांत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर मरीजों को ऑनलाइन के माध्यम से इलाज किया जा सकता है. इस दरम्यान सिविल सर्जन सह सचिव द्वारा आमजनों से अपील किया गया कि वे जब भी अस्पताल जाय, अपने साथ मोबाईल एवं आधार कार्ड अवश्य ले जाय. इससे उनका अस्पताल के माध्यम से आभा आइडी तैयार किया जायेगा. जिसके माध्यम से मरीज भारत में कहीं भी उस आइडी के माध्यम से पिछले किये गये इलाज की जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं इलाज में और सुविधा प्राप्त किया जा सकता है. डीपीएम सुधांशु नारायण लाल के द्वारा दवा की उपलब्धता को बनाये रखने के लिए कहा गया. जिसमें प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम से कम 125 प्रकार की दवा उपलब्ध रखना अनिवार्य बताया गया है. बैठक में गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार, जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार शर्मा, भव्या समन्वयक चंदन कुमार तथा सभी प्रखंड से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें