70 वर्ष से अधिक आयु वालों का हर हाल में बनायें आयुष्मान कार्ड: डीएम

रविवार को आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं विकसित बिहार सर्वेक्षण को लेकर संबंधित कर्मियों की बैठक जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:57 PM

लखीसराय. समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में रविवार को आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं विकसित बिहार सर्वेक्षण को लेकर संबंधित कर्मियों की बैठक जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें उपस्थित जिलेभर के वसुधा केंद्र संचालकों से आयुष्मान कार्ड निर्माण के प्रगति का जायजा लिया गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिसंबर तक मुफ्त आयुष्मान कार्ड निर्माण की योजना की विस्तार से चर्चा की गयी. डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों का हर हाल में आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य का प्रयास करें. समाजहित एवं वृद्धजनों के हित को देखते हुए बढ़-चढ़कर दायित्व निर्वाहन का योगदान देने का प्रयास करें. जबकि उपस्थित सभी कार्यपालक सहायक को विकसित बिहार सर्वेक्षण 2047 से संबंधित कार्य को लेकर आम लोगों को जागरूक करने को लेकर निर्देशित किया गया. खासकर कार्यालय पहुंचने वाले संबंधित लोगों से इस पर चर्चा करने का निर्देश दिया गया. मोबाइल एवं कंप्यूटर के माध्यम से जारी सर्वेक्षण में आम लोगों से सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य चाय पेयजल विद्यालय आदि संबंधित मुद्दों पर पांच ऑप्शन देते हुए मंतव्य की जानकारी ली जाती है. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version