22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बैठक

30 अक्तूबर से एक नवंबर के बीच प्रखंड के रेउटा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित होनेवाली तीन दिवसीय काली पूजा समारोह की तैयारी को लेकर बैठक बुलाई गयी.

चानन. आगामी 30 अक्तूबर से एक नवंबर के बीच प्रखंड के रेउटा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित होनेवाली तीन दिवसीय काली पूजा समारोह की तैयारी को लेकर बैठक बुलाई गयी. भलूई हॉल्ट के बजरंगबली मंदिर परिसर में काली पूजा समिति के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक की गयी, जिसमें काली पूजा समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष के लिए भलूई पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश रजक, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मंडल, सचिव प्रमोद मंडल, कोषाध्यक्ष नुनुलाल यादव, उपकोषाध्यक्ष राजेश्वरी मंडल, मुख्य संरक्षक दिनेश महतो के साथ-साथ चारों गांव गोपालपुर, चुरामन बीघा, मननपुर बस्ती एवं गोपालपुर गांव से दस-दस कार्यकारणी सदस्यों का चयन किया गया. इस दौरान आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय काली पूजा को लेकर मूर्ति निर्माण, मेला सजावट, लाइट, सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के लिए तीनों दिन होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा की गयी. इस पर शिवशंकर यादव, पंप सिंह, महानंद सिंह, जीतेश सिंह, मुकेश मंडल, प्रकाश भारती, रवींद्र शर्मा, सुरेंद्र मंडल, घनश्याम यादव, करू यादव, कार्तिक मंडल, मोनू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें