15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम पंचायतों में खेल मैदान को लेकर बैठक

विभिन्न पत्रों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल मैदान निर्माण के लिए निदेश प्राप्त है.

लखीसराय. विभिन्न पत्रों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल मैदान निर्माण के लिए निदेश प्राप्त है. जिला स्तर पर शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं मनरेगा के साथ संयुक्त बैठक कर खेल मैदान की सूची प्राप्त की गयी. साथ ही सभी प्रखंडों में मुखिया एवं मनरेगा कर्मी के साथ प्रखंड स्तर पर संयुक्त बैठक किया गया. जन-प्रतिनिधि के माध्यम से भी खेल मैदान की सूची कार्यक्रम पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया. डीडीसी कुंदन कुमार के अनुसार 12 नवंबर तक कुल चिन्हित 76 खेल मैदान का भौतिक सत्यापन के उपरांत 65 खेल मैदान का कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) द्वारा तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. जिसमें बड़हिया के 09, चानन-11, हलसी-10, लखीसराय-06, पिपरिया-04, रामगढ़चौक-08 एवं सूर्यगढ़ा-17 शामिल है.जिसमें उंची कूद, खो-खो, लंबी कूद, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, रनिंग ट्रैक, वास्केटवॉल, वॉलीवाल एवं स्टोर रूम में से किसी 04 खेल सुविधा (रनिंग ट्रैक एवं बास्केटबॉल अनिवार्य को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें