रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत सोमवार को प्रबंधक अरुण कुमार की उपस्थिति में प्रखंड के सभी सीएचओ के साथ मासिक बैठक हुई. संपन्न बैठक में प्रीति सिंह, स्वीटी रानी, सोनम पटेल, श्वेता कुमारी, रवि शंकर, नीतीश कुमार उपस्थित थे. बैठक में जहां सभी को महीने भर के किये गये ऑनलाइन कार्य की समीक्षा की गयी. वहीं हीट वेव को देखते हुए सभी को हीट वेव किट तैयार रखने एवं कीट में पेरासिटामोल, ओआरएस, जिंक दर्द की दवा, ड्रेसिंग संबंधी दबाव एवं कीट तैयार रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ आगामी 13 मई को मुंगेर लोकसभा चुनाव में रामगढ़ चौक प्रखंड के कुल 65 मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन एएनएम एवं आशा को हीट वेव कीट एवं ड्रेसिंग किट के साथ रहने की भी तैयारी के बारे में जानकारी दी गयी. हीट वेव को देखते हुए सभी सीएचओ पर ओपीडी प्रतिदिन चालू रखना एवं उपलब्ध दवाई का वितरण करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही साथ लोगों के बीच हीट वेव से बचाव की भी जानकारी देने की बात कही गयी कि अधिक गर्मी एवं धूप में बच्चे एवं बूढ़े, गर्भवती महिलाएं कभी बाहर नहीं निकले और जब भी निकले तो पूरा शरीर ढक कर एवं तरल पदार्थ का सेवन करके ही बाहर निकलें, जिससे उनपर गर्मी का असर एवं लू का प्रभाव कम पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है