बिना लाइसेंस प्रतिमा स्थापित करने वाली पूजा समितियों पर होगी कार्रवाई
डीएम मिथिलेश मिश्रा एवं एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को सभी पुलिस अधिकारी, बीडीओ एवं सीओ के साथ बैठक की गयी.
डीजे बजाने पर होगी प्राथमिकी दर्ज
लखीसराय. जिला परिषद कार्यालय के सभागार में डीएम मिथिलेश मिश्रा एवं एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को सभी पुलिस अधिकारी, बीडीओ एवं सीओ के साथ बैठक की गयी. बैठक में मूल रूप से सामाजिक सद्भाव एवं शांतिपूर्ण पूजा मनाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि प्रत्येक स्थल पर बैठने वाली सरस्वती प्रतिमा को लेकर लोगों को लाइसेंस लेना आवश्यक है. बिना लाइसेंस के प्रतिमा स्थापित करने वाले समिति एवं अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं मूर्ति की ऊंचाई एवं पंडाल को लेकर भी विभिन्न तरह के दिशा-निर्देश दिये गये. डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. असामाजिक तत्ओं पर भी पैनी नजर रखनी होगी. आपसी सांप्रदायिक सद्भाव से सरस्वती पूजा मनाने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समाज के प्रमुख व्यक्तियों का संपर्क बनाये रखें एवं किसी भी तरह की अफवाह एवं अन्य घटना की जानकारी होने पर उनसे मदद लें. विसर्जन के दिन आपसी रंजिश एवं मतभेद को लेकर कोई भी अप्रिय घटना घटने की संभावना से इनकार नहीं किया जाता है. इसके लिए प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सजग रहें. प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस गश्ती के साथ-साथ प्रतिमा विसर्जन स्थल तक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, सभी बीडीओ सीओ, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है