महिलाओं का रेशियो कम होने पर प्राथमिकता देने पर दिया बल

डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बूथ एवं वोटर लिस्ट में सुधार को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:38 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बूथ एवं वोटर लिस्ट में सुधार को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक संपन्न हुई. फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होने के बाद विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत इसमें बीएलओ के माध्यम से शिकायतों का निष्पादन किया जायेगा. इसके लिए प्रकाशन की तिथि 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक दावा आपत्ति लिया जायेगा. दो तीन एवं 2023-24 नवंबर को इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जायेगा. 24 दिसंबर तक दावा आपत्ति का निष्पादन कर 6 जनवरी को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. दावा आपत्ति देने के लिए ऑनलाइन भी व्यवस्था की गयी है, जबकि संबंधित विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय में भी अलग-अलग मामले के लिए अलग-अलग निर्धारित प्रपत्र में भरकर जमा किया जा सकता है. प्रारूप प्रकाशन के अनुसार फिलहाल लखीसराय जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए सात लाख 66 हजार 482 मतदाता है जिसमें 3 लाख 66 हजार 832 सूर्यगढ़ा तो 3 लाख 99 हजार 650 लखीसराय विधानसभा में मतदाता है. महिला मतदाताओं की संख्या कम रहने को लेकर मतदाता सूची में उनके नाम जुड़वाने को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं से सहायता करने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version