मानसिक रूप से कमजोर युवक ने लगायी फांसी, मौत

मानसिक रूप से कमजोर युवक ने लगायी फांसी, मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:32 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में मंगलवार की सुबह की मानसिक रूप कमजोर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. स्थानीय ग्रामीण रंजीत यादव, मुकेश यादव, उदय यादव, अवधेश यादव, अनिल पासवान आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि गणेश मिस्त्री का 18 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार मानसिक रूप से कमजोर था. मंगलवार की सुबह उसकी मां छत के ऊपर कमरे में खाना बना रही थी. वहीं नीचे कमरे बंद कर वह अचानक खाली स्थान पाकर छत की बीम में लगी कड़ी के सहारे गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. जब उसकी मां ऊपर से नीचे आयी और कमरा बंद दिखा तो वह कमरे को खोलने के लिए आवाज लगाने लगी. कमरा नहीं खोलने पर कमरे के दरवाजा को जबरन खोला गया तो सोहित फांसी में लटका मिला. वहीं घटना के बाद उसकी मां चिल्लाते हुए बेहोश हो गयी. घर में रोने व चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और इसकी सूचना तेतरहाट थाना की दी. सूचना मिलते ही तेतरहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था. कमरे में खाली स्थान पाकर गमछी के सारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. उन्होंने बताया कि मृतक के दो भाई व एक बहन है. बड़ा भाई व पिता चेन्नई में काम करते हैं. घर पर छोटी बहन व मां के साथ ही वह रहता था. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. यहां बता दें गुलनी गांव में तीन दिनों के अंदर यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने की दूसरी घटना है. दो दिन पूर्व एक विवाहिता के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version