सीएम प्रखंड परिवहन योजना के दूसरे चरण के आवेदन पर मेरिट लिस्ट तैयार

दूसरे चरण के आवेदन पर मेरिट लिस्ट तैयार

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:39 PM
an image

मेरिट लिस्ट पर दावा आपत्ति को लेकर दो सितंबर से तीन दिन का समय बस की खरीदारी पर पांच लाख रुपये का मिलेगा अनुदान पिपरिया प्रखंड से नहीं मिला एक भी आवेदन एडीएम अध्यक्षता में समिति द्वारा मेरिट लिस्ट किया गया तैयार फोटो संख्या 15- बैठक में उपस्थित एडीएम सुधांशु शेखर, डीटीओ मुकुल पंकज मनी व अन्य. प्रतिनिधि, लखीसराय जिला समाहरणालय परिसर में स्थित एडीएम सुधांशु शेखर की देखरेख में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मनी एवं अन्य द्वारा बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी ””””””””मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना”””””””” के दूसरे चरण में मिले आवेदन का जांच पड़ताल कर मेरिट लिस्ट तैयार किया गया. जिसे एनआईसी लखीसराय द्वारा जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. फिलहाल इस योजना को लेकर 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस संबंध में डीटीओ ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों से प्रखंड मुख्यालयों तक यात्रियों के लिए सुगम बस सेवा प्रदान करना है. साथ ही बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार का अवसर भी मिलेगा. सदर प्रखंड को छोड़ अन्य सभी प्रखंडों में सात-सात बस खरीदे जाने का लक्ष्य है. इस तरह लखीसराय जिले के लिए 42 बस की खरीदारी निर्धारित है. आवेदन के आधार पर 13 लाभार्थियों का मेरिट लिस्ट तैयार किया गया है. जिन्हें सरकार की ओर से बस की खरीद पर पांच लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा. 27 अगस्त तक डीटीओ द्वारा प्रखंड एवं कोटिवार प्राप्त आवेदन के आधार पर वरीयता सूची तैयार किया गया. इसके उपरांत एडीएम के नेतृत्व में गठित चयन समिति द्वारा लाभुकों का मेरिट लिस्ट तैयार कर लिया गया है. 02 सितंबर को सूची प्रकाशित की जायेगी. सूची के आधार पर तीन दिनों के अंदर लोग दावा-आपत्ति दाखिल कर सकेंगे. पांच सितंबर को फाइनल सूची प्रकाशित की जायेगी और 6-10 सितंबर तक डीटीओ द्वारा चयनित लाभुकों को चयन-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. वाहन खरीद के बाद लाभुकों को डीटीओ कार्यालय में कागजात जमा कराने होंगे. इसके सात दिनों के अंदर सीएफएमएस के जरिये उनके बैंक खाते में अनुदान राशि भेज दिया जायेगा. सदर प्रखंड छोड़कर सभी प्रखंड को इसका मौका दिया गया था. इसके बावजूद पिपरिया प्रखंड से एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version