Lakhisarai news : दो पालियों में ली गयी मेधा छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा
-दोनों पालियों में 997 में कुल 894 पर प्रतियोगी हुए शामिल
लखीसराय. राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को शहर के दो उच्च विद्यालय में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुआ. शहर के केआरके उच्च विद्यालय एवं राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर में ली गयी. परीक्षा दो पालियों में ली गयी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट एवं केंद्राधीक्षक मौजूद थे. परीक्षा के दौरान पहली और दूसरी पाली में बच्चों के उपस्थिति एवं अनुपस्थिति की संख्या समान रही. प्रथम पाली में केआरके उच्च विद्यालय में कुल 500 में 443 बच्चे उपस्थित रहे. शेष 57 बच्चे अनुपस्थित रहे. राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर में 497 में 451 बच्चे उपस्थित रहे वही 46 बच्चे उपस्थित नहीं हो सके. इसी तरह दूसरी पाली में केआरके उच्च विद्यालय में 500 में 443 बच्चे ही उपस्थित हो सके. जबकि राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर केंद्र पर 500 में 443 बच्चे उपस्थित हो सके. दोनों पालियों में बच्चों की उपस्थित एवं अनुपस्थिति समान संख्या में रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि परीक्षा सफलतापूर्वक लिया गया है. परीक्षा के दौरान किसी तरह की शांति भंग नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है