सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता का दिया संदेश

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर सूर्यगढ़ा बाजार पटेल चौक पर पटेल सेवा संघ सूर्यगढ़ा के बैनर तले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:36 PM

सूर्यगढ़ा. गुरुवार को देश के पहले गृहमंत्री व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर सूर्यगढ़ा बाजार पटेल चौक पर पटेल सेवा संघ सूर्यगढ़ा के बैनर तले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम मिथिलेश मिश्र के अलावे एसडीएम चंदन कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. अतिथि द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गयी. भक्तों ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. कार्यक्रम के उपरांत डीएम ने शाम्हो प्रखंड की सीमा से भाया पटेल चौक, सूर्यगढ़ा बाजार होते प्रखंड कार्यालय परिषद तक पैदल मार्च कर देश की अखंडता एवं एकता का संदेश दिया.

जयंती पर याद किये गये सरदार पटेल

सूर्यगढ़ा. भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती सूर्यगढ़ा प्रखंड के बसौनी ग्राम में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का बसौनी पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि सरदार पटेल युवा मंच के केंद्रीय संयोजक और लोकप्रिय ईएंडटी चिकित्सक डॉ राकेश रंजन, वयोवृद्ध समाजसेवी बैकुंठ महतो, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष संदीप पटेल, प्रखंड उपाध्यक्ष और टाल फसल सुरक्षा समिति के महासचिव संदेश पटेल, बिहार जर्नलिस्ट ऐसोसिएशन के संरक्षक व पत्रकार बलदेव प्रसाद सिंह, मेदनीचौकी जोन के अध्यक्ष एवं मुखिया अजय मंडल कजरा जोन के अध्यक्ष कुमार राणा एवं गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने लौहपुरुष के देश के प्रति राष्ट्रीय भावनाओं और कर्तव्यों को अपने जीवन में उतारकर समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की बात कही.

पेंशनर समाज सूर्यगढ़ा पूर्वी ने मनाया पटेल जयंती

मेदनीचौकी. बिहार पेंशनर समाज सूर्यगढ़ा पूर्वी भाग के तत्वावधान में सरदार पटेल स्मारक अमरपुर में पेंशनर समाज के सदस्यों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनायी. इस कार्यक्रम में सचिव अनिमेष कुमार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, इंजीनियर उमेश मंडल, रमेश प्रसाद सिंह, प्रभात सिंह सहित करीब 40 सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version