15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीटर रीडर के साथ किया मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला सलेमपुर गांव में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी के पीछे के भाग से प्रहार कर मीटर रीडर सह विद्युत बिल संग्राहक दीपक कुमार को जख्मी कर दिया.

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला सलेमपुर गांव में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी के पीछे के भाग से प्रहार कर मीटर रीडर सह विद्युत बिल संग्राहक दीपक कुमार को जख्मी कर दिया. घायल मीटर रीडर लखीसराय प्रभात चौक निवासी दिनेश पंडित का पुत्र है. वह सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में पिछले चार वर्षों से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के लिए मीटर रीडर सह विद्युत बिल संग्राहक का कार्य करता है. मामले को लेकर घायल दीपक कुमार के द्वारा माणिकपुर थाने में कांड संख्या 58/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें नया टोला सलेमपुर गांव के स्व रामोतार सिंह के पुत्र त्रिवेणी सिंह उर्फ तिरो सिंह को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 16 जून की शाम दीपक कुमार नया टोला सलेमपुर गांव में मीटर रीडिंग का कार्य कर रहा था. तभी त्रिवेणी सिंह उर्फ तिरो सिंह उसे बुलाया और पूछा बिजली का कनेक्शन कैसे होता है. दीपक ने कनेक्शन के लिए विद्युत कार्यालय सूर्यगढ़ा जाकर संपर्क करने की सलाह दी. इस पर त्रिवेणी सिंह आक्रोशित होकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. जब दीपक त्रिवेणी सिंह के घर से निकलने लगा तो त्रिवेणी सिंह ने कुल्हाड़ी के पीछे के भाग से दीपक के सिर पर प्रहार किया, जिससे वह बेहोश हो गया. होश में आने के बाद दीपक ने डायल 112 पुलिस टीम से संपर्क किया. सूचना मिलने के बाद सहकर्मी भी घटना स्थल पहुंचे और घायल दीपक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि मीटर रीडर दीपक के बैग से विद्युत बिल संग्रह का 33 सौ रुपये भी गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें