पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत
पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत
प्रतिनिधि, चानन. प्रखंड के मननपुर गांव निवासी स्व गईनू मांझी के 45 पुत्र हार्खित मांझी की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. जानकारी के मुताबिक हार्खित मांझी देर शाम शौचालय के लिए अपने घर से कुछ दूरी पर गया था. इसी दौरान तड़ाचंद बाबा के पास एक गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. जब सुबह देखा तो वह पानी में उपलाता हुआ नजर आया. जैसे ही उनके परिजनों को पता चला तो घरों कोहराम मच गया. लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला गया. परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है