रेहुआ रोड से जमीन रजिस्ट्री कराने को लेकर किया अधेड़ का अपहरण, बरामद
परिजनों ने बताया कि आठ बजे रात्रि को जब किस्टो यादव अपने घर लौट रहा था कि रेहुआ रोड से उन्हें अपहरण कर लिया गया.
-महज चार घंटे के अंदर पुलिस ने अपहृत को किया बरामद, अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार -अपहरण में प्रयुक्त ऑटो को भी किया जब्त प्रतिनिधि, लखीसराय. टाउन थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर एक अपहरण मामले में महज चार घंटे के अंदर जहां अपहरणकर्ता को बरामद करने में सफलता प्राप्त की वहीं दो अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ताओं का न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग नौ बजे थाना क्षेत्र के रेहुआ रोड से पिपरिया थाना क्षेत्र के मुड़वरिया निवासी योगेंद्र यादव के 55 वर्षीय पुत्र किस्टो यादव का अपहरण कर लिया गया. परिजनों ने बताया कि आठ बजे रात्रि को जब किस्टो यादव अपने घर लौट रहा था कि रेहुआ रोड से उन्हें अपहरण कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि टाउन थाना की पुलिस को 10 बजे रात्रि को सूचना दिया गया. पुलिस तुरंत हरकत में आयी व एसआई कुंदन कुमार एवं एसआई राजकुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन कर अपहृत की बरामदगी को लेकर भेजा गया. टीम ने तकनीकी व अन्य सोर्स से अपहरण के महज चार घंटे के अंदर जहां अपहृत को एनएच 80 पर बालगुदर से सकुशल बरामद करने में सफल रही वहीं मामले में दो अपहरणकर्ता व अपहरण कार्य में प्रयुक्त ऑटो को भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृत किस्टो को जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने को लेकर मुड़वरिया के ही निवासी गोंगु यादव के पुत्र रामभवन कुमार एवं किऊल थाना के खगौर निवासी सौदागर मांझी के पुत्र सह ऑटो चालक राहुल मांझी ऑटो के द्वारा किस्टो यादव का अपहरण कर पहले बाढ़ ले गये. जिसके बाद उसे घोसबरी थाना क्षेत्र के बहियार में रख मारपीट की. जिसमें अपहृत किस्टो के द्वारा जमीन रजिस्ट्री करने की बात स्वीकारने के उपरांत उसे लेकर वे लोग लखीसराय लौट रहे थे. इसी दौरान मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर उन्हें एनएच 80 पर बालगुदर के समीप से जहां अपहृत को बरामद किया गया वहीं दोनों अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है