मध्य विद्यालय इंदुपुर का पीएम श्री योजना के लिए हुआ चयन

नगर के इंदुपुर स्थित मध्य विद्यालय इंदुपुर को केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना के तहत चयन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 9:01 PM

बड़हिया. नगर के इंदुपुर स्थित मध्य विद्यालय इंदुपुर को केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना के तहत चयन किया गया है. इस योजना के तहत विद्यालय में सारी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जायेगी. साथ ही साथ मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. योजना के तहत चयनित विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जायेगी. नवीनतम तकनीकी स्मार्ट कक्षा खेल एवं आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया जायेगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकुल कुमार ने बताया कि विद्यालय को प्रधानमंत्री श्री योजना के अंतर्गत चयनित होने पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा मध्य विद्यालय इंदुपुर को चयनित कर इस योजना में डाला गया था. विद्यालय के चयनित होने पर अभिभावकों के साथ साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं में भी खुशी है. विद्यालय के सभी शिक्षक अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. साथ ही साथ सब पढ़ें सब अगला बढें की योजना को मूर्त रूप देने का संकल्प लिया गया. इसके साथ ही स्कूल का विकास होगा. मिली जानकारी के अनुसार पीएम श्री योजना के लिए चयनित स्कूलों में हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, बिल्डिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था और खेल मैदान आदि की सुविधा उन्नत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version