प्रवासी सम्मान दिवस के दूसरे दिन ऑनलाइन व भौतिक माध्यम से जुटे प्रवासी

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में प्रवासी सम्मान दिवस समारोह के दूसरे दिन देश-विदेश के प्रवासियों द्वारा जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:01 PM

श्रृंगी ऋषि धाम में नागरिक सुविधाओं पर दिया जाय ध्यान: माधव मृणाल

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में प्रवासी सम्मान दिवस समारोह के दूसरे दिन देश-विदेश के प्रवासियों द्वारा जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के संबोधन से हुआ. दूसरे दिन भी लखीसराय जिला के प्रवासी ऑनलाइन एवं भौतिक माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से जुड़े. जिले के धरोहर रेलवे स्टेशन लखीसराय, किऊल ब्रिज, लखीसराय संग्रहालय की जीवंत कलाकृतियां, शहीद द्वार, किऊल नदी, सतसंडा पहाड़, अशोक धाम इत्यादि को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया एवं लघु वीडियो के माध्यम से लखीसराय गांव के इतिहास को प्रदर्शित किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम मृणाल माधव ने जिला प्रशासन का ध्यान श्रृंगी ऋषि धाम में नागरिक सुविधाओं यथा शौचालय की व्यवस्था की ओर आकृष्ट कराया. वहीं डॉ विनोद चौधरी ने अमेरिका से जुड़ते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र एवं नागरिक सुख सुविधाओं को विकसित करने के लिए मदद की पेशकश की. जबकि अमेरिका से ही जुड़े नागमणि ने अपने जन्म स्थान की महत्ता के बारे में बताया. वहीं आगरा से जुड़ी सीमा कुमारी ने लखीसराय स्टेशन और साफ-सफाई रखने के लिए जिला प्रशासन से अपील की है. वहीं पश्चिम बंगाल से जुड़े विकास कुमार ने जिला प्रशासन से नागरिक सुख सुविधाओं को बढ़ावा देने की अपील की. अमेरिका से जुड़े रवि शंकर ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि आज के जमाने में हमें पर्यावरण एवं पौधारोपण पर ध्यान देना है. इन्होंने यह भी कहा कि लोगों के अंदर साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. जिससे कि लोग डिजिटल फ्रॉड से बच सकते हैं. कोलकाता से जुड़े हरिप्रसाद ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया करते हुए कहा कि कार्यक्रम उन्हें काफी अच्छा लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version