तीन दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ
प्रवासियों ने जिले में उच्च शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने की कही बात
कार्यक्रम में लघु वीडियो के माध्यम से लखीसराय के इतिहास को किया गया प्रदर्शित
प्रतिनिधि, लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार से तीन दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया. जिला प्रशासन के ओर से आयोजित प्रवासी सम्मान दिवस समारोह की विधिवत शुरुआत डीएम मिथिलेश मिश्र एवं आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात मंगलाचरण की टीम द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया. जिसके उपरांत विशिष्ट अतिथि अभिनव कुमार एवं अन्य आगंतुक अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में जिले के धरोहर यथा रेलवे स्टेशन लखीसराय, किऊल ब्रिज, लखीसराय संग्रहालय की जीवंत कलाकृतियां, शहीद द्वार, किऊल नदी, सतसंडा पहाड़, अशोक धाम आदि को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया एवं लघु वीडियो के माध्यम से लखीसराय गांव के इतिहास को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में लखीसराय जिले के कुल 10 प्रवासी ऑनलाइन के माध्यम से भी जुड़े. जिनमें सर्वप्रथम मॉरीशस से राज हीरामन जुड़े. जिन्होंने गांधी जी की मॉरीशस यात्रा के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि गांधी जी मॉरीशस से लौटते समय मॉरीशस वासियों से कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें, अपने बच्चों को राजनीतिक क्षेत्र में जाने को प्रेरित करें. वहीं दूसरे नंबर पर देहरादून से इसरों के डॉ गोपाल कुमार जुड़े. जिन्होंने जिला प्रशासन लखीसराय से लखीसराय जिले के प्रत्येक गांव में खेल मैदान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि खेल से लोग स्वस्थ होंगे. वहीं दिल्ली से जुड़े रजनीश राज ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ न कुछ काबिलियत होती है. जिसकी पहचान की जानी चाहिए. वहीं दिल्ली से ही जुड़े डॉ रामकुमार ने बताया कि लोगों को अपने जीवन में धैर्य रखनी चाहिए. कोलकाता से जुड़े प्रो अनिल कुमार ने जिला प्रशासन से छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के विकास पर ध्यान आकर्षित किया. वहीं रसिया से मुकेश कुमार जुड़े. जबकि जर्मनी से जुड़े विवेक कुमार ने बताया कि युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की आवश्यकता है. इसरो से जुड़े डॉ दीपांविता ने महिलाओं की सहभागिता की बात की. एशियन यूनिवर्सिटी ताइवान से जुड़े सुमन कुमार ने बताया कि विदेशी भाषा की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. दिल्ली एनसीआर से जुड़े दीपक कुमार ने जिला प्रशासन से यातायात व्यवस्था सुरक्षित करने के लिए ध्यान आकृष्ट किया. इनके अलावा चार प्रवासी भौतिक रूप से जुड़े. जिनमें जर्मनी से अभिनव कुमार, यूएसए से राजेश रंजन, रितेश कुमार, रविराज पटेल शामिल थे.
कार्यक्रम में एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, डीइओ यदुवंश राम, विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं आगंतुक उपस्थित रहे. अंत में प्रवासी सम्मान दिवस समारोह के प्रथम दिन का समापन डीडीसी श्री कुमार द्वारा किया गया.बच्चों द्वारा पढ़ाई भी पोषण भी के तहत लगाया गया स्टॉल
नौ से 11 जनवरी तक आयोजित हो रहे प्रवासी दिवस के अवसर पर प्रथम दिन समाहरणालय के प्रांगण में मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय के तत्वाधान में बच्चों द्वारा ‘पढ़ाई भी पोषण भी’ कार्यक्रम के तहत खाने का विभिन्न स्टॉल लगाया गया. बच्चों द्वारा पे एवं इट के तहत क्यूआर कोड युक्त फूड स्टॉल पर हाई स्कूल परसावां रामगढ़ चौक के द्वारा लिट्टी-चोखा, प्राथमिक विद्यालय तहदिया बड़हिया के द्वारा स्वीट कॉर्न, मध्य विद्यालय फरदरपुर के द्वारा इडली चटनी, हाई स्कूल नया बाजार लखीसराय के द्वारा सब्जी युक्त मैगी तथा एमडीएम में कार्यरत रसोइयों द्वारा मालपुआ की बिक्री उचित दर पर की गयी. इससे बच्चों में पोषण तथा उद्यमिता कौशल का विकास हुआ है. डीएम , एडीएम, डीडीसी, डीइओ तथा डीपीएम मध्याह्न भोजन योजना नीलम राज एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे एवं बच्चों के पाक कला तथा रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की.—————————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है