अतिक्रमण हटाने को लेकर बनाया जायेगा कड़ा कानून अतिक्रमण हटाने के लिए यातायात नगर परिषद व अंचल के अधिकारियों का बनायी जायेगी एक टीम फोटो संख्या 08- शहर में माइकिंग करते प्रतिनिधि, लखीसराय शहर के मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नगर परिषद के द्वारा गुरुवार को माइकिंग कराया गया है. नगर परिषद के द्वारा कहा गया है कि शहर के छोटे एवं बड़े दुकानदारों फल सब्जी विक्रेता खेल कौन सा विक्रेता के द्वारा शहर के मुख्य सड़क के दोनों किनारे दुकान लगाकर सड़क को अतिक्रमण कर लिया जाता है. जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शहर के सड़क के फुटपाथ को अतिक्रमण करने के कारण लोगों को आवाजाही में भी काफी कठिनाइयों होती है. जाम का कारण भी फुटपाथ का अतिक्रमण ही होता है. माइकिंग के द्वारा कहा गया कि 48 घंटे के अंदर अगर फुटपाथ से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ठेला खोमचा एवं दुकानदार का अन्य सामान को जब्त कर लिया जायेगा एवं जुर्माना की वसूली करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. नगर परिषद के नगर प्रबंधक कुमार गौतम ने बताया कि शहर के मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए तीन दिनों तक शहर के सड़क पर माइकिंग कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जमुई मोड़ से लेकर विद्यापीठ चौक तक माइकिंग कराया जा रहा है. माइकिंग हो जाने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. जाम की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों द्वारा कार्रवाई शुरू शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए एसडीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में एक बड़ी पहल शुरू कर दी गयी है. बुधवार को सभी अधिकारियों के बैठक के साथ सभी को दिशा-निर्देश दिया गया है. जिसमें नगर परिषद को अनाउंसमेंट एवं वेंडर जोन तक फुटपाथ दुकानदार को पहुंचाने का जिम्मेदारी सौंप गयी है. इसके अलावा नगर परिषद का कवैया व टाउन थाना की पुलिस व अंचलाधिकारी को विशेष निर्देश भी दिया गया है. अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ यातायात को सही करने को लेकर भी पहल शुरू की जायेगी. इसके लिए भी पुलिस के साथ-साथ अंचल एवं नगर परिषद के सहयोग से यातायात पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को शहर की मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को एक अल्टीमेटम दिया जा रहा है. सोमवार से अतिक्रमण हटाने एवं यातायात नियम के पालन करने के लिए कार्रवाई शुरू की जा सकती है. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सभी फुटपाथ को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है. उन्हें फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का एक समय भी दिया गया है. समय सीमा तक अतिक्रमण नहीं हटने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है