14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai news : बड़हिया में बनेगा मिनी पावर ग्रिड : ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मिनी पावर ग्रिड के लिए अधिकारियों संग की वार्ता

बड़हिया. केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को नगर स्थित विद्युत पावर ग्रिड के विस्तारीकरण को लेकर स्थल निरीक्षण किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ललन सिंह रविवार को बड़हिया पावर सब स्टेशन पहुंच कर स्थल निरीक्षण किया. इसके बाद मंत्री ने विद्युत पावर सब स्टेशन में मुख्य अभियंता परियोजना दीपक झा, योजना एवं अभियंता कुमार प्रशांत, संचालन एवं संपोषण राम बाबू सिंह, महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संचरण जोन रतन कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार आदि विद्युत विभाग के पदाधिकारी इंजीनियरिंग के साथ बैठक कर बड़हिया विद्युत पावर सब स्टेशन के विस्तारीकरण पर विचार-विमर्श कर मिनी पावर ग्रिड का प्रारूप बनाकर देने का निर्देशित किया. वहीं विद्युत विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि मिनी पावर ग्रिड बनाने के लिए जमीन उपलब्ध है. बड़हिया आने से पूर्व मंत्री ललन सिंह का बड़हिया सीमांत के पंचमहला ओपी के समीप जदयू नेता सुजीत कुमार ने नेतृत्व में व नागवती स्थान के समीप अमित कुमार ने नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. निरीक्षण के बाद मंत्री ललन सिंह ने कहा कि आज विद्युत विभाग के इंजीनियर के साथ आये थे. यहां के पावर ग्रिड को देखे व जमीन को देखा गया. यहां जो बिजली समस्या है उससे निदान को लेकर मिनी ग्रिड बनाने का क्या संभावना है. उस पर विद्युत विभाग के इंजीनियर जमीन की जांच पड़ताल कर प्रस्ताव बनाकर देंगे और उसे राज्य सरकार से पास करवाया जायेगा. मौके पर जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र, एसडीएम चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, एएसपी शिवम कुमार, बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनद, सहायक विद्युत अभियंता ओमप्रकाश, कनीय विद्युत अभियंता रौनक कुमार, रविराज कुमार, जदयू नेता सुजीत कुमार सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

राहुल गांधी को पूछने वाला कोई नहीं है : ललन सिंह

मंत्री ललन सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ना है लड़ें. वे चुनाव में ऐसे ही घूमते रहते हैं. ऐसे भी राहुल गांधी को पूछने वाला कोई नहीं है. सब उनके खिलाफ है समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी अलग हो गया, उद्भव ठाकरे भी अलग हो गये, तेजस्वी ने भी बयान दिया कि अलग चुनाव लड़ेंगे. सब अलग हो गया. ये ऐसे ही राहुल गांधी झुनझुना बजाते है और बजाते रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित रविवार को सिरखिंडी गांव में नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन के जमीन निरीक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने हलसी पहुंचे. जहां उन्होंने सिरखिंंडी पंचायत में नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन का निर्माण सात एकड़ 40 डिसमिल में किया जायेगा. जो गैरमजरूआ मालिक तथा तीन प्लॉट रैयत है. जिसका जमीन के बदले मुआवजा दिया जायेगा एवं वहीं कुछ जमीन रैयत मालिक से मंत्री ललन सिंह ने बातचीत भी की. जिसके बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह पर माला एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा मेडिकल कॉलेज की भी मांग की गयी. जानकी कुवंरी उच्च विद्यालय नोमा व बहछा में प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र के द्वारा खेल का मैदान का मांग किया गया. मौके पर डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, अंचलाधिकारी सुश्री अंजली, प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधित्व योगेंद्र मंडल, हलसी मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह, जदयू नेता सुजीत कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, धीरा पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार, सिरखिंडी मुखिया प्रतिनिधि लाल बहादुर केवट, मनोज सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें