मिनी ट्रक की 18 चक्का ट्रक से आमने-सामने की हुई टक्कर, एक घायल
लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव के समीप एक डीसीएम मिनी ट्रक की 18 चक्का ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव के समीप एक डीसीएम मिनी ट्रक की 18 चक्का ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है. पूरा हादसा घटनास्थल के समीप लगे एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हादसे के बाद डीसीएम मिनी ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर ही पलट गया. जिससे डीसीएम मिनी ट्रक का चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गया. सूचना के बाद एसआइ एनएन सिंह के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची. 112 पुलिस टीम की मदद से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा भेजा गया.
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 18 चक्का ट्रक सूर्यगढ़ा की ओर से लखीसराय की ओर जा रहा था. जबकि डीसीएम मिनी ट्रक लखीसराय की ओर से सूर्यगढ़ा की ओर आ रहा था. तेज रफ्तार डीसीएम मिनी ट्रक का चालक संतुलन खोते हुए 18 चक्का ट्रक में सामने से टक्कर मारते हुए सड़क पर ही पलट गया. जिससे 30 मिनट तक सड़क यातायात बाधित रहा. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर की मदद से खींचकर दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया. तकरीबन 30 मिनट बाद सड़क यातायात बहाल हो पाया.हादसा हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद
पूरा हादसा घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि किस तरीके से दोनों वाहनों में टक्कर हुई. सूर्यगढ़ा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है