अगस्त से शुरू हो सकता है जलवा पहाड़ का खनन कार्य
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवा पहाड़ में अगस्त के पहले सप्ताह से कार्य शुरू होने की बात कही जा रही है. वहीं काफी लंबे समय से लोगों की नजर जलवा के खनन पर टिकी हुई है.
पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवा पहाड़ में अगस्त के पहले सप्ताह से कार्य शुरू होने की बात कही जा रही है. वहीं काफी लंबे समय से लोगों की नजर जलवा के खनन पर टिकी हुई है. लोगों का मानना है कि जलवा के खनन होने से स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. बता दें खनन का कार्य मेसर्स आइडीओ कंस्ट्रक्शन एंड कंपनी इंडिया लिमिटेड के द्वारा कार्य किया जाना तय हुआ था. जिसके लिए अधिसूचना 2006 के आलोक में 15 दिसंबर 2022 (गुरुवार) को लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन जलवा पहाड़ क्षेत्र अंतर्गत किया गया था. जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि खनन का कुल कार्य 19.8 हेक्टेयर में किया जायेगा. साथ ही मौके पर उपस्थित पदाधिकारी ने कहा था कि नियमानुसार पर्यावरण के सुरक्षा की दृष्टिकोण से कुल आठ हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिनकी समय सीमा कुल पांच साल की रखी गयी थी. लोगों का मानना है ही वृक्ष ज्यादा से ज्यादा लगाने से पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा. साथ ही कहा गया था कि इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले ज्यादा से ज्यादा मजदूर स्थानीय होंगे. स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता मिलेगी. साथ ही मजदूर के लिए ग्रुप एक्सीडेंटल पॉलिसी का प्रावधान तथा हेल्थ चेकअप की व्यवस्था भी की जायेगी. मजदूरों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सेफ्टी किट, सेफ्टी के नाम पर चश्मा, सूट ,जूता तथा और इयर प्लग होगी. जिसमें 75 डेसीबल से ज्यादा आवाज नहीं हो साथ ही जल संचय को लेकर कहा गया था कि कम से कम पानी निकल जायेगा. जिससे पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो.
जलवा पहाड़ के खनन प्रारंभ होने से क्षेत्र में होगा विकास, लोगों को मिलेगा रोजगार
स्थानीय लोगों का मानना है कि क्षेत्र के जलवा पहाड़ के खनन की स्वीकृति पुनः 2022 में मिलने के बाद से ही लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी. लोगों को लगने लगा कि एक तरफ जहां विकास कार्य के लिए कम कीमत पर पत्थर उपलब्ध हो सकेगा. वहीं स्थानीय लोगों को कम से कम 15 से 20 वर्ष के लिए रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. जिससे निश्चित ही क्षेत्र में विकास योजना को भी काफी बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार को भी बल मिलेगा. लोग साल 2022 से ही आस लगाए बैठे हैं की कब जलवा का खनन होगा जिससे क्षेत्र में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगाउपरोक्त कार्य में विलंब को लेकर मेसर्स आइडीओ कंस्ट्रक्शन एंड कंपनी इंडिया लिमिटेड के राजवीर सिंह ने बताया कि एक अगस्त से कार्य प्रारंभ किया जायेगा. फिलहाल पौधारोपण का कुछ कार्य किया गया है. जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद बतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है